PSSSB Recruitment 2021: पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड ने निकाली 160 क्लर्क पदों की भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन 10 मई तक

PSSSB Recruitment 2021 बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन (सं.03-2021) के अनुसार क्लर्क (लीगल) के कुल 160 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार पीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 03:22 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 03:22 PM (IST)
PSSSB Recruitment 2021: पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड ने निकाली 160 क्लर्क पदों की भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन 10 मई तक
उम्मीदवार 10 मई की शाम 5 बजे तक आवेदन कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। PSSSB Recruitment 2021: पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) ने 160 क्लर्क पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन (सं.03-2021) के अनुसार क्लर्क (लीगल) के कुल 160 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार पीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट, sssb.punjab.gov.in पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 12 अप्रैल 2021 से शुरू हो गयी है और उम्मीदवार 10 मई की शाम 5 बजे तक आवेदन कर पाएंगे।

यहां करें ऑनलाइन आवेदन (10 मई तक)

यहां देखें भर्ती विज्ञापन

कौन कर सकता है आवेदन?

पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) द्वारा की जाने वाली क्लर्क पदों की भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उचच् शिक्षा संस्थान से लॉ मे डिग्री ली हो। साथ ही, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - UPRVUNL Recruitment 2021: यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम में 196 जूनियर इंजीनियर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उम्मीदवारों को भर्ती पेज पर जाना होगा, जहां अप्लीकेशन फॉर्म  पेज का लिंक दिया गया है। उम्मीदवार ऊपर दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन के समय 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है।

यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri: इस सरकारी विभाग में निकली 154 सरकारी नौकरियां, स्नातक और पीजी के लिए नौकरी

chat bot
आपका साथी