NWDA Application 2021: राष्ट्रीय जल विकास प्राधिकरण में इन 62 पदों के लिए आवेदन 25 जून तक, 12वीं पास के लिए भी मौका

NWDA Application 2021 केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय मंत्रालय के जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के अधीन एनडब्ल्यूडीए ने 62 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं.07/2021) पिछले माह के दौरान 10 मई को जारी किया था।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 02:12 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:32 AM (IST)
NWDA Application 2021: राष्ट्रीय जल विकास प्राधिकरण में इन 62 पदों के लिए आवेदन 25 जून तक, 12वीं पास के लिए भी मौका
प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट, nwda.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NWDA Application 2021: राष्ट्रीय जल विकास प्राधिकरण (एनडब्ल्यूडीए) में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के अधीन एनडब्ल्यूडीए ने 62 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं.07/2021) पिछले माह के दौरान 10 मई को जारी किया था। प्राधिकरण के भर्ती के अनुसार मुख्यालय समेत देश भर में विभिन्न स्थानों पर स्थित फील्ड ऑफिस में एलडीसी, यूडीसी, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर और हिंदी ट्रांसलेटर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही 25 जून 2021 को समाप्त होने जा रही है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

जानें आवेदन प्रक्रिया

एनडब्ल्यूडीए भर्ती 2021 के लिए जो उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं, वे प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट, nwda.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी सीधे अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन के समय जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 840 रुपये और एससी, एसटी, आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा।

इस लिंक से देखें एनडब्ल्यूडीए भर्ती 2021 विज्ञापन

ऑनलाइन आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक

जानें पदों की संख्या और योग्यता मानदंड हिंदी ट्रांसलेटर (1 पद) – हिंदी से एमए और बीए अंग्रेजी और ट्रांसलेशन में डिप्लोमा। आयु सीमा 21 से 30 वर्ष। अपर डिविजन क्लर्क (12 पद) - स्नातक डिग्री। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष। लोवर डिविजन क्लर्क (23 पद) – 12वीं उत्तीर्ण और अंग्रेजी 35 शब्द या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष। जूनियर इंजीनियर (सिविल) (16 पद) - सिविल इंजीनिरिंग में डिप्लोमा। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष। स्टेनोग्राफर (5 पद) - 12वीं उत्तीर्ण और शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष। जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर (5 पद) – बीकॉम और 3 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 21 से 30 वर्ष।

chat bot
आपका साथी