NTA Recruitment 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, nta.ac.in पर करें अप्लाई

NTA Recruitment 2021 एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के तहत कुल 58 रिक्त पद भरे जाने हैं। शैक्षिक योग्यता आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 03:44 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 03:44 PM (IST)
NTA Recruitment 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, nta.ac.in पर करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं डिटेल नोटिफिकेशन

NTA Recruitment 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त निदेशक, प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार, वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 58 रिक्त पद भरे जाने हैं। शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 18 जनवरी, 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 फरवरी, 2021

रिक्तियों का विवरण

संयुक्त निदेशक : 4 पद

उप निदेशक : 4 पद

सहायक निदेशक : 3 पद

सीनियर प्रोग्रामर : 2 पद

प्रोग्रामर : 3 पद

सीनियर सुपरिटेंडेंट : 6 पद

स्टेनोग्राफर : 9 पद

सीनियर असिस्टेंट / सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) : 6 पद

सहायक / सहायक (लेखा) : 8 पद

जूनियर सहायक / जूनियर सहायक (लेखा) : 3 पद

सीनियर टेक्नीशियन : 3 पद

जूनियर टेक्नीशियन : 5 पद

रिसर्च साइंटिस्ट 'ए' और 'सी' : 2 पद

चयन प्रक्रिया

सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन योग्यता और कार्य अनुभव के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद उपयुक्तता परीक्षा (Suitability Test) सह-व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा। अधिक जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट, nta.ac.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। अब रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। अब साइन अप करके मांगी गई जानकारी भरें और रजिस्टर करें। अब आपको पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। अब जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी ईमेल आईडी या फोन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर साइन इन करें। अब आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी