NIFT Recruitment 2021: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिक संस्थान में 18 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख आज

NIFT Recruitment 2021 संस्थान द्वारा 7 मई 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.01/2021) के अनुसार स्टेनो असिस्टेंट मशीन मेकेनिक लाइब्रेरी असिस्टेंट जूनियर असिस्टेंट लैब असिस्टेंट ड्राइवर और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों की कुल 18 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 02:45 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:30 AM (IST)
NIFT Recruitment 2021: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिक संस्थान में 18 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख आज
उम्मीदवार कल, 21 जून तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NIFT Recruitment 2021: भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिक संस्थान (एनआईएफटी) ने अपने श्रीनगर स्थित परिसर में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही में जारी किया है। संस्थान द्वारा 7 मई 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.01/2021) के अनुसार स्टेनो, असिस्टेंट, मशीन मेकेनिक, लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, ड्राइवर और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों की कुल 18 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। एनआईएफटी नॉन-टीचिंग ग्रुप सी में विज्ञापित पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि तीन वर्ष होगी, हालांकि, इसमें नियमित नियुक्त का भी प्रावधान है।

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनआईएफटी के ऑफिशियल पोर्टल, nift.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद सम्बन्धित भर्ती के साथ दिये गये लिंक पर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके पंजीकरण स्टेप पूरा कर पाएंगे। इसके बाद रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मई से शुरू हुई थी और उम्मीदवार आज, 21 जून 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

इस लिंक से देखें भर्ती विज्ञापन

इस लिंक से करें आवेदन

पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या स्टेनो ग्रेड 3 – 1 पद असिस्टेंट (फाइनेंस एवं एकाउंट्स) – 1 पद असिस्टेंट वार्डेन (फीमेल) – 1 पद मशीन मेकेनिक – 1 पद लाइब्रेरी असिस्टेंट – 1 पद जूनियर असिस्टेंट – 2 पद लैब असिस्टेंट (एफडी) – 1 पद लैब असिस्टेंट (एफसी) – 1 पद लैब असिस्टेंट (आईटी) – 1 पद ड्राइवर – 1 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – 7 पद

chat bot
आपका साथी