NID MP Recruitment 2021: राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान में निकली प्रशासनिक पदों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर तक

NID MP Recruitment 2021 राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) मध्य प्रदेश (एमपी) द्वारा हाल ही में जारी भर्ती अधिसूचना (सं. एडमिन/2021/01) के अनुसार विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:24 AM (IST)
NID MP Recruitment 2021: राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान में निकली प्रशासनिक पदों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर तक
आवेदन की तारीख 30 सितंबर 2021 निर्धारित की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NID MP Recruitment 2021: राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) मध्य प्रदेश (एमपी) ने विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भर्ती निकाली है। संस्थान द्वारा हाल ही में जारी भर्ती अधिसूचना (सं.एडमिन/2021/01) के अनुसार असिस्टेंट ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सुप्रींटेंडेंट, असिस्टेंट (एकाउंट्स /ऐडमिन / लाइब्रेरी) और विभिन्न अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनआईडी की ऑफिशियल वेबसाइट, nidmp.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तारीख 30 सितंबर 2021 निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर को शुरू हुई थी।

इस लिंक से देखें भर्ती अधिसूचना

इस लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उन्हें निर्धारित शुल्क 500 रुपये का भी भुगतान करना होगा, जो कि डिप्टी रजिस्ट्रार, ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और सीनियर एकाउंट्स ऑफिसर पदों के लिए निर्धारित है। वहीं, शेष अन्य पदों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। साथ ही, एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स-सर्विसमेन कटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है। आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदन के दौरान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें - PFRDA Recruitment 2021: असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए pfrda.org.in पर करें अप्लाई, इस दिन तक है मौका

पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

डिप्टी रजिस्ट्रार-01 प्रशासनिक अधिकारी -01 वरिष्ठ लेखा अधिकारी -01 प्रमुख सुरक्षा सेवाएँ-01 सीनियर असिस्टेंट लाइब्रेरियन-01 वरिष्ठ अधीक्षक (लेखा) -01 सहायक प्रशासनिक अधिकारी -02 अधीक्षक -02 सीनियर असिस्टेंट (एडमिन/स्टूडियो)-02 असिस्टेंट (अकाउंट्स/एडमिन/लाइब्रेरी)-05 लेडी वार्डन-01

यह भी पढ़ें - RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान के आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में निकली 250 संगणक की भर्ती, आवेदन 7 अक्टूबर तक

जानें योग्यता

असिस्टेंट (अकाउंट्स/एडमिन/लाइब्रेरी), लेडी वार्डेन, असिस्टेंट ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक डिग्री और कंप्यूटर की नॉलेज। अन्य पदों के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता और अन्य मानदंडों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

chat bot
आपका साथी