NHM UP Recruitment: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश में एक और बड़ी भर्ती, 2445 पदों के लिए विज्ञापन जारी

NHM UP Recruitment 2021 सोसाइटी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं. 588/SPMU/NHM/2021-22/4151 तिथि-07.10.2021) के अनुसार चाइल्ड हेल्थ कम्यूनिटी प्रॉसेस मैटर्नल हेल्थ नेशनल प्रोग्राम और एनयूएचएम में कुल 2400+ स्टाफ नर्स के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 01:18 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 01:18 PM (IST)
NHM UP Recruitment: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश में एक और बड़ी भर्ती, 2445 पदों के लिए विज्ञापन जारी
आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 9 नवंबर तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NHM UP Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 5000 एएनएम के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया हाल ही में, 30 सितंबर 2021 को समाप्त होने के बाद अब एक बड़ी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। स्टेट हेल्थ सोसाइटी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश सरकार ने 2445 स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है। सोसाइटी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं. 588/SPMU/NHM/2021-22/4151; तिथि-07.10.2021) के अनुसार चाइल्ड हेल्थ, कम्यूनिटी प्रॉसेस, मैटर्नल हेल्थ, नेशनल प्रोग्राम और एनयूएचएम में कुल 2400+ स्टाफ नर्स के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि आरंभ में एक वर्ष होगी, जिसे उम्मीदवार के संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकेगा।

ऐसे करें NHM UP स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में स्टाफ नर्स के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइठ, upnrhm.gov.in पर एक्टिव किये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12.01 बजे से शुरू होगी और उम्मीदवार 9 नवंबर 2021 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवार NHM UP स्टाफ नर्स भर्ती 2021 विज्ञापन अवश्य देखें।

यह भी पढ़ें - SSC Selection Posts: सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 आवेदन को लेकर कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नोटिस, 3261 पदों की भर्ती

NHM UP स्टाफ नर्स भर्ती: प्रोग्राम के अनुसार रिक्तियों की संख्या और सैलरी स्टाफ नर्स (चाइल्ड हेल्थ) – 599 पद (सैलरी 20500 रुपये प्रतिमाह) स्टाफ नर्स (कम्यूनिटी प्रॉसेस) – 500 पद (सैलरी 20500 रुपये प्रतिमाह) स्टाफ नर्स (मैटर्नल हेल्थ) – 900 पद (सैलरी 20013 रुपये प्रतिमाह) स्टाफ नर्स (नेशनल प्रोग्राम) – 384 पद (सैलरी 20000 रुपये प्रतिमाह) स्टाफ नर्स (एनयूएचएम) – 62 पद (सैलरी 19101 रुपये प्रतिमाह)

chat bot
आपका साथी