NHM UP CHO Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश में 797 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती

NHM UP CHO Recruitment 2021 उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के लिए सब-हेल्थ सेंटर्स पर तैनाती के लिए 797 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 08:09 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 08:09 AM (IST)
NHM UP CHO Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश में 797 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती
आवेदन 28 जुलाई को शुरू होंगे और उम्मीदवार 17 अगस्त तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NHM UP CHO Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (यूपी एनएचएम) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के लिए सब-हेल्थ सेंटर्स पर तैनाती के लिए 797 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। विभाग द्वारा 8 जुलाई 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.570/SPMU/NHM/HR/Appnt/2021-22/1722) के अनुसार नर्सिंग प्रोफेशनल्स से सीएचओ के तौर पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाने हैं।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट, upnrhm.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई 2021 को सुबह 11 बजे से शुरू होनी है और उम्मीदवार 17 अगस्त 2021 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवार कों यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती 2021 अधिसूचना और अप्लीकेशन पेज पर दिये गये निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

इस लिंक से देखें यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती 2021 शॉर्ट नोटिस

यहां मिलेगा यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती 2021 अधिसूचना और अप्लीकेशन का लिंक (28 जुलाई से 17 अगस्त तक)

जानें योग्यता

यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती 2021 शॉर्ट नोटिस के अनुसार कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को बीएससी (नर्सिंग) के साथ सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्सेस (सीसीएचएन) या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) के साथ सीसीएचएन किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को स्टेट नर्सिंग काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 17 अगस्त 2021 को 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - IBPS Clerk 2021: बैंकों में 5858 क्लर्क भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी, आज से करें आवेदन ibps.in पर

यह भी पढ़ें - SBI Apprentice Recruitment 2021: 6100 अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन शुरू, स्नातकों के लिए मौका

chat bot
आपका साथी