राष्ट्रीय आवास बैंक में निकली सरकारी नौकरियां, आज से करें आवेदन

एनएचबी द्वारा आज 30 नवंबर को जारी विज्ञापन के अनुसार सहायक प्रबंधक के 14 पदों उप प्रबंधक के 2 पदों और क्षेत्रीय प्रबंधक – जोखिम प्रबंधन के एक पद समेत कुल 17 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाने हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 02:35 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:11 AM (IST)
राष्ट्रीय आवास बैंक में निकली सरकारी नौकरियां, आज से करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया कल यानि 1 दिसंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 30 दिसंबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। नई दिल्ली मुख्यालय वाले राष्ट्रीय आवास बैंक ने विभिन्न प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा कल, 30 नवंबर 2021 को जारी संक्षिप्त भर्ती विज्ञापन के अनुसार स्केल 1 में सहायक प्रबंधक के 14 पदों, स्केल 2 में उप प्रबंधक के 2 पदों और स्केल 4 में क्षेत्रीय प्रबंधक – जोखिम प्रबंधन के एक पद समेत कुल 17 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाने हैं। हालांकि, एनएचबी ने अपने भर्ती विज्ञापन में स्पष्ट किया है कि पदों के अनुसार घोषित रिक्तियों की संख्या अनंतिम हैं और बैंक की वास्तविक जरूरत के अनुसार घट या बढ़ भी सकती हैं।

ऐसे करें आवेदन

राष्ट्रीय आवास बैंक में प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, nhb.org.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 1 दिसंबर 2021 से शुरू होगी और उम्मीदवार 30 दिसंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। एनएचबी द्वारा इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से शुल्क लिया जाएगा या नहीं इसे लेकर कोई भी सूचना जारी किये गये संक्षिप्त विज्ञापन में नहीं दी है। ऐसे में शुल्क की जानकारी उम्मीदवार एनएचबी भर्ती की विस्तृत अधिसूचना ले पाएंगे।

इस लिंक से देखें एनएचबी भर्ती 2021 संक्षिप्त विज्ञापन

यहां मिलेगा एनएचबी भर्ती 2021 विस्तृत विज्ञापन और आवेदन लिंक

यह भी पढ़ें - Bank Jobs: बैंक में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां निकली हैं बंपर भर्ती

यह भी पढ़ें - Central Bank of India Recruitment 2021: यूजी, पीजी, एमबीए, पीएचडी युवाओं के लिए बैंक में जॉब का शानदार मौका, करें चेक

यह भी पढ़ें - पंजाब एंड सिंध बैंक में आईटी मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, यहां पढ़ें आवेदन शुल्क समेत पूरी डिटेल्स

chat bot
आपका साथी