NEST 2021: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, करें अप्लाई

NEST 2021 आवेदन की लास्ट डेट 10 मई 2021 निर्धारित है। जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे एग्जाम पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल nestexam.in पर विजिट करना होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 03:09 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 03:09 PM (IST)
NEST 2021: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, करें अप्लाई
परीक्षा पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEST 2021: राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NISER), भुवनेश्वर और यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के परमाणु उर्जा विभाग – सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंसेस (UM-DAE CEBS), मुंबई द्वारा पांच वर्षीय इंटीग्रेडेट एमएससी प्रोग्राम 2021-26 में दाखिले के लिए NEST 2021 के आवेदन की लास्ट डेट 10 मई, 2021 निर्धारित है। जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है, वे एग्जाम पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल, nestexam.in पर विजिट करना होगा।

इससे पूर्व, आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2021 थी। NEST 2021 के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी, 2021 से प्रारंभ हुई थी। प्रवेश परीक्षा 14 जून, 2021 को आयोजित की जानी है। परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 30 मई, 2021 को जारी किए जाएंगे। वहीं, रिजल्ट की घोषणा 30 जून, 2021 को की जाएगी। उम्मीदवार अपने नतीजे एग्जाम पोर्टल पर लॉगइन करके चेक कर सकेंगे।

जानें योग्यता मानदंड

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वर्ष 2019 या 2020 में साइंस स्ट्रीम में सीनियर सेकेंड्री/इंटरमीडिएट/हायर सेकेंड्री (10+2) की परीक्षा कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ उत्तीर्ण की हो। हालांकि, वर्ष 2021 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं। वहीं, उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 2001 को या उसके बाद का होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन्फॉर्मेशन ब्रोशर की जांच कर सकते हैं।

ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल, nestexam.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नया टैब ओपन होगा। यहां मांगी गई जानकारी भर कर रजिस्टर करें। अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर लेंगे। इसका उपयोग करके लॉगइन करें और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

chat bot
आपका साथी