Sarkari Naukri: राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, नई दिल्ली में सरकारी नौकरियां, 11 कंसल्टेंट पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू से चयन

Sarkari Naukri इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एनसीडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ncdc.gov.in या नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत सेंट्रल सर्विलांस यूनिट ऑफ इंट्रीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट idsp.nic.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:35 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:51 PM (IST)
Sarkari Naukri: राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, नई दिल्ली में सरकारी नौकरियां, 11 कंसल्टेंट पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू से चयन
उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri: राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), नई दिल्ली ने विभिन्न विभागों में कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एनसीडीसी द्वारा वीरवार, 24 सितंबर 2020 को जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 11 कंसल्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है। केंद्र द्वारा वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन अगले माह 16 अक्टूबर 2020 को दिल्ली स्थिति परिसर मे किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एनसीडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट, ncdc.gov.in या नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत सेंट्रल सर्विलांस यूनिट ऑफ इंट्रीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट, idsp.nic.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अपना रिज्यूम और सभी सर्टिफिकेट्स की फोटोकॉपी साथ ले जानी होगी।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र कंसल्टेंट भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक

इन पदों के लिए होनी है भर्ती

कंसल्टेंट (ईपीडेमियोलॉजिस्ट) – 6 पद

कंसल्टेंट (माइक्रबॉयोलॉजिस्ट) – 2 पद

कम्यूनिकेशन ऑफिसर – 1 पद

स्टैटिस्टिशियन-कम-प्रोग्रामर – 1 पद

डाटा प्रॉसेसिंग असिस्टेंट – 1 पद

जानें सैलरी कंसल्टेंट (ईपीडेमियोलॉजिस्ट) – 75,000 – 85,000 रुपये प्रतिमाह कंसल्टेंट (माइक्रबॉयोलॉजिस्ट) – 65,000 – 85,000 रुपये प्रतिमाह कम्यूनिकेशन ऑफिसर – 49,500 रुपये प्रतिमाह स्टैटिस्टिशियन-कम-प्रोग्रामर – 30,000 रुपये प्रतिमाह डाटा प्रॉसेसिंग असिस्टेंट – 19,000 रुपये प्रतिमाह

ऐसे होगा सेलेक्शन

विभिन्न कंसल्टेंट पदों और अन्य रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों को चयन केंद्र द्वारा 16 अक्टूबर 2020 को आयोजित किये जाने वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को उसी दिन सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक पंजीकरण कराना होगा। उम्मीदवारों को अपने साथ रिज्यूम, सभी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी और 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ ले जाने होंगे। इंटरव्यू के लिए जाने के पहले उम्मीदवारों को भर्ती से सम्बन्धित निर्देश और योग्यता मानदंड की शर्तों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन में ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी