NCRTC Recruitment 2021: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम में निकली 226 पदों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू

NCRTC Recruitment 2021 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) में विज्ञापित टेक्निशियन एवं अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 15 सितंबर 2021 से शुरू हो गयी है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 निर्धारित है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 02:46 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 02:50 PM (IST)
NCRTC Recruitment 2021: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम में निकली 226 पदों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू
एनसीआरटीसी ने 226 ऑपरेशंस एण्ड मेंटेनेंस स्टाफ की संविदा के आधार पर निकाली भर्ती।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NCRTC Recruitment 2021: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। एनसीआरटीसी ने 226 ऑपरेशंस एण्ड मेंटेनेंस स्टाफ की संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं. NCRTC/HR/Rectt./O&M-01/2021) हाल ही में, 11 सितंबर 2021 को जारी किया गया था। इस विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित टेक्निशियन एवं अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 15 सितंबर 2021 से शुरू हो गयी है। ऐसे में जो भी योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आखिरी तारीख का इंतजार किये बिना जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

कहां और कैसे करें आवेदन?

एनसीआरटीसी भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निगम की निगम की ऑफिशियल वेबसाइट, ncrtc.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन में जाएं, जहां दिये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से के माध्यम से सीधे अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। अप्लीकेशन पेज पर, आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत, उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 (23.59 बजे तक) निर्धारित की गयी है।

इस लिंक से करें आवेदन

इस लिंक से देखें एनसीआरटीसी भर्ती 2021 विज्ञापन

यह भी पढ़ें - NHM UP Recruitment: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 5000 पदों के लिए आवेदन 15 सितंबर से, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती

एनसीआरटीसी भर्ती 2021: पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

मेंटेनेंस एसोसिएट (मैकेनिकल) -02 मेंटेनेंस एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल) -36 रखरखाव सहयोगी (इलेक्ट्रॉनिक्स) -22 मेंटेनेंस एसोसिएट (सिविल) -02 प्रोग्रामिंग एसोसिएट -04 तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन) -43 तकनीशियन (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक) -27 तकनीशियन (एयरकंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) -03 तकनीशियन (फिटर) -18 तकनीशियन (वेल्डर) -02 स्टेशन नियंत्रक/ट्रेन ऑपरेटर/यातायात नियंत्रक-67

यह भी पढ़ें - OIL Recruitment 2021: ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड 3 के 535 पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन, आखिरी तारीख 23 सितंबर

chat bot
आपका साथी