Sarkari Naukri 2021: स्नातकों के लिए सामाजिक न्याय मंत्रालय में सरकारी नौकरी, सैलरी 75 हजार प्रतिमाह

Sarkari Naukri 2021 केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार नेशनल इंस्ट्टीट्यूट रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ 2020) में रैंक प्राप्त करने वाले संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:09 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:00 PM (IST)
Sarkari Naukri 2021: स्नातकों के लिए सामाजिक न्याय मंत्रालय में सरकारी नौकरी, सैलरी 75 हजार प्रतिमाह
आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीवार 31 मई तक अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri 2021: केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सरकारी नौकरी। मंत्रालय द्वारा फंड की रही देश भर में संचालित की जारी रही विभिन्न योजनाओं और संस्थानों की मॉनीटरिंग के लिए 23 यंग ग्रेजुएट उम्मीदवारों की दो वर्ष की संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार नेशनल इंस्ट्टीट्यूट रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ 2020) में रैंक प्राप्त करने वाले संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट, socialjustice.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीवार 31 मई 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में यंग ग्रेजुएट की भर्ती के लिए आवेदन वे ही उम्मीदवार कर सकते हैं जिन्होंने एनआईआरएफ 2020 रैंक प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन आरंभ होने की तिथि को 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।

यहां देखें भर्ती संक्षिप्त विज्ञापन

यहां देखें भर्ती विस्तृत अधिसूचना

यहां करें आवेदन – स्टेप 1 रजिस्ट्रेशन | स्टेप 2 अप्लीकेशन के लिए लॉगिन

चयन प्रक्रिया

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्राप्त आवेदनों में से रिक्तियों की संख्या से 10 गुना यानि 230 उम्मीदवारों को उनके संस्थान, किये गये सामाजिक कार्यों, शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा। इन शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को मंत्रालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले एप्टीट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू से गुजरना होगा। ये सभी चरण 15 जून से 30 जून 2021 के बीच आयोजित किये जाएंगे। सभी चरणों के प्रदर्शनों के आधार पर उम्मीदवारों को अतिम रूप से चयनित किया जाएगा।

नियुक्ति और सैलरी

निर्धारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 15 जुलाई 2021 से पहले मंत्रालय के प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट (पीएमयू) में नियुक्ति दी जाएगी। पीएमयू मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय रक्षा समाज संस्थान (एनआईएसडी), प्लॉट नं. जी2, सेक्टर 10, द्वारका, नई दिल्ली में स्थित है। नियुक्त किये गये उम्मीदवारों को मंत्रालय द्वारा 75 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी