MDNIY Recruitment 2021: मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने निकाली कंसल्टेंट की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

MDNIY Recruitment 2021 उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कंसल्टेंट के पदों पर अस्थायी आधार पर संविदा पर भर्ती की जानी हैं और संविदा की अवधि आरंभ में 1 वर्ष होगी। हालांकि संस्थान की आवश्यकता और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर संविदा की अवधि बढ़ाई/घटाई जा सकती हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 02:59 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 03:00 PM (IST)
MDNIY Recruitment 2021: मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने निकाली कंसल्टेंट की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
MDNIY कंसल्टेंट भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MDNIY Recruitment 2021: आयुष मंत्रालय में भर्ती या योग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन नई दिल्ली स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) ने कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करते हुए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कंसल्टेंट के पदों पर अस्थायी आधार पर संविदा पर भर्ती की जानी हैं और संविदा की अवधि आरंभ में 1 वर्ष होगी। हालांकि, संस्थान की आवश्यकता और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर संविदा की अवधि बढ़ाई या कम भी की जा सकती हैं।

ऐसे करें आवेदन

MDNIY कंसल्टेंट भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, yogamdniy.nic.in पर वेकेंसी सेक्शन में दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती अधिसूचना में ही दिया गया है। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए इस पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट या स्वयं जाकर जमा कराएं – डायरेक्टर, मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा, 68, अशोक रोड, नई दिल्ली – 110001। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपना आवेदन विज्ञापन प्रकाश की तिथि (30 सितंबर 2021) से 21 दिनों के भीतर जमा कराना होगा।

इस लिंक से करें MDNIY कंसल्टेंट भर्ती 2021 अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या और सैलरी सीनियर कंसल्टेंट (स्पोर्ट्स मैनेजमेंट) – 1 पद – 55,000 रुपये प्रतिमाह कंसल्टेंट (ऐडमिन) – 2 पद – 50,000 रुपये प्रतिमाह कंसल्टेंट (एक्सटेंशन एक्टिविटीज) – 1 पद – 50,000 रुपये प्रतिमाह कंसल्टेंट (इस्टैब्लिश्मेंट) – 1 पद – 50,000 रुपये प्रतिमाह कंसल्टेंट (पीए टू डायरेक्टर) – 1 पद – 50,000 रुपये प्रतिमाह कंसल्टेंट (आईटी) – 1 पद – 50,000 रुपये प्रतिमाह मीडिया कंसल्टेंट – 2 पद - 50,000 रुपये प्रतिमाह कंसल्टेंट (टेक्निकल) – 2 पद – 50,000 रुपये प्रतिमाह

chat bot
आपका साथी