EdCIL Recruitment 2021: शिक्षा मंत्रालय में काम करने का मौका, कंसल्टेंट और प्रोग्रामर पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 27 और 28 जनवरी को

EdCIL Recruitment 2021 भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एडिसल (इंडिया) लिमिटेड ने शास्त्री भवन नई दिल्ली-01 में स्थित शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा विभाग में तकनीकी सहायता समूह में कंसल्टेंट और प्रोग्रामर पदों के लिए भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 07:10 AM (IST)
EdCIL Recruitment 2021: शिक्षा मंत्रालय में काम करने का मौका, कंसल्टेंट और प्रोग्रामर पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 27 और 28 जनवरी को
उम्मीदवार 27 और 28 जनवरी 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। EdCIL Recruitment 2021: शिक्षा मंत्रालय में सरकारी नौकरी के अवसर का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एडिसल (इंडिया) लिमिटेड ने शास्त्री भवन, नई दिल्ली-01 में स्थित शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा विभाग में तकनीकी सहायता समूह में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार कंसल्टेंट और प्रोग्रामर पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 27 और 28 जनवरी 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।

शिक्षा मंत्रालय के लिए एडिसल भर्ती विज्ञापन यहां देखें

जाने योग्यता मानदंड

स्कूल शिक्षा विभाग में तैनाती किये जाने वाले कंसल्टेंट के पद के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से मैजेमेंट / सोशल साइंस / इकनॉमिक्स / स्टैटिस्टिक्स / कंप्यूटर साइंस या सम्बन्धित विषय में पीजी डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही, सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्षों का अनुभव रखते हों। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जानी है।

इसी प्रकार, प्रोग्रामर पद के लिए उम्मीदवारों को एक वर्ष के अनुभव के साथ कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स डिग्री या दो वर्षों के अनुभव के साथ कंप्यूटर में एक वर्ष का डिप्लोमा के साथ स्टैटिस्टिक्स / कंप्यूटर साइंस में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इस पद के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2021 से की जानी है।

वॉक-इन-इंटरव्यू

वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों पर सुबह 10 बजे इस पते पर उपस्थित होना होगा - एडिसल (इंडिया) लिमिटेड, तकनीकी सहायता समूह (टीएसजी) कार्यालय, छठां तल, विजया बिल्डिंग, 17-बाराखंभा रोड, नई दिल्ली – 110001।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी