DSSSB Application 2021: 1809 पदों के लिए आवेदन का आखिरी दिन आज, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती अपडेट

DSSSB Application 2021 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 1809 पदों पर भर्ती के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 03:57 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:44 AM (IST)
DSSSB Application 2021: 1809 पदों के लिए आवेदन का आखिरी दिन आज, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती अपडेट
उम्मीदवार डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट, dsssbonline.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DSSSB Application 2021: दिल्ली सरकार के विभाग में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारो के लिए जरूरी खबर। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 1809 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज, 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। आवेदन के योग्य और इच्छुक दिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नही किया है, वे डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट, dsssbonline.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2021 को शुरू हुई थी।

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

डीएसएसएसबी भर्ती 2021 विज्ञापन यहां देखें

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

इन स्पेट में करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ओएआरएस) के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके उम्मीदवारों अपना पंजीकरण करना होगा। इसके अपने विवरणों के माध्यम से लॉगिन करके उम्मीदवार अपना डीएसएसएसबी अप्लीकेशन 2021 सबमिट कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होगा।

इन पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी) – 1126 पद असिस्टेंट फोरमैन – 158 पद टेक्निकल असिस्टेंट (प्रिंटिंग) - 02 पद टेक्निकल असिस्टेंट (पब्लिक हेल्थ) - 02 पद टेक्निकल असिस्टेंट (केमिकल) - 03 पद टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) - 10 पद टेक्निकल असिस्टेंट (इंटीरियर डिजाइनर) - 02 पद टेक्निकल असिस्टेंट (प्रोडक्शन)- 01 पद टेक्निकल असिस्टेंट (इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल) - 02 पद टेक्निकल असिस्टेंट (ऑटोमोबाइल्स) - 03 पद टेक्निकल असिस्टेंट (मॉडर्न ऑफिस असिस्टेंट) हिंदी- 02 पद टेक्निकल असिस्टेंट (प्लास्टिक्स) - 02 पद टेक्निकल असिस्टेंट (मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स) - 03 पद असिस्टेंट इंजीनियर ईएवंएम - 14 पद लैबोरेट्री अटेंडेंट - 66 पद असिस्टेंट केमिस्ट- 40 पद डॉफ्ट्समैन ग्रेड 1 - 16 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल) - 62 पद पर्सोनल असिस्टेंट – 84 पद प फार्मासिस्ट आयुर्वेद- 24 पद फार्मासिस्ट यूनानी - 14 पद फार्मासिस्ट होमियोपैथिक - 44 पद असिस्टेंट डायरेक्टर - 03 पद असिस्टेंट ग्रेड 2 - 28 पद जूनियर स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) - 13 पद जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स - 31 पद साइंटिफिक असिस्टेंट बॉयोलॉजी – 06 पद सिक्यूरिटी सुपरवाइजर – 09 पद कारपेंटर II क्लास – 04 पद असिस्टेंट फिटर सुपरवाइजर – 11 पद प्रोग्रामर- 05 पद टीजीटी (डीफ एवं डंब) – 19 पद

chat bot
आपका साथी