NCPOR Recruitment 2021: राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र में निकली 34 ग्रुप 4 पदों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक

NCPOR Recruitment 2021 भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय अधीन राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र (एनसीपीओआर) ने 41वें-भारतीय अंटार्कटिक वैज्ञानिक अभियान के लिए ग्रुप 4 के विभिन्न पदों की कुल 34 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 04:23 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 04:23 PM (IST)
NCPOR Recruitment 2021: राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र में निकली 34 ग्रुप 4 पदों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक
विज्ञापित पदों के लिए एनसीपीओआर द्वारा संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NCPOR Recruitment 2021: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम खबर। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय अधीन राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र (एनसीपीओआर) ने 41वें-भारतीय अंटार्कटिक वैज्ञानिक अभियान के लिए ग्रुप 4 के विभिन्न पदों की कुल 34 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। केंद्र द्वारा जारी आज, 11 जून 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. NCPOR/11/21) के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि विज्ञापित पदों के लिए एनसीपीओआर द्वारा संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।

यहां देखें भर्ती विज्ञापन

ऐसे करें आवेदन

एनसीपीओआर भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट, ncpor.res.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 11 जून 2021 से ही शुरू हो गयी है और उम्मीदवार 15 जुलाई 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। हालांकि, यदि उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की कठिनाई का अनुभव करते हैं तो वे अपने आवेदन की हार्ड कॉपी को भर्ती विज्ञापन में दिये गये पते पर अंतिम तिथि तक जमा करा सकते हैं।

इस लिंक से करें आवेदन

इन पदों के लिए होनी है भर्ती व्हीकल मेकेनिक – 3 पद व्हीकल इलेक्ट्रिशियन – 3 पद ऑपरेटर एक्सकैवेटिंग मशीन (डॉजर्स, एक्सकैवेटर्स) – 1 पद क्रेन ऑपरेटर – 2 पद स्टेशन इलेक्ट्रिशियन – 1 पद जेनरेटर मेकेनिक / ऑपरेटर – 2 पद वेल्डर – 3 पद बॉयलर ऑपरेटर एवं मेकेनिक / प्लंबर / फिटर – 1 पद कारपेंटर – 2 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ – 1 पद मेल नर्स – 3 पद लैब टेक्निशियन – 2 पद रेडियो / वायरलेस ऑपरेटर – 3 पद इन्वेंट्री / बुककीपिंग स्टाफ – 2 पद शेफ / कुक – 5 पद

chat bot
आपका साथी