NALCO Recruitment 2021: नालको में निकली सरकारी नौकरियां, ऐसे करें आवेदन, सैलरी 72 हजार रुपये तक

NALCO Recruitment 2021 नालको द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.UADNL/Nlr.plant/ 2021/01 Dated11.01.2021) के अनुसार ग्रेड 2 और ग्रेड 4 में एग्जीक्यूटिव और ग्रेड 3 में कंपनी सेक्रेट्री के पदों पर तीन वर्ष की संविदा के आधार पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 01:46 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 01:47 PM (IST)
NALCO Recruitment 2021: नालको में निकली सरकारी नौकरियां, ऐसे करें आवेदन, सैलरी 72 हजार रुपये तक
आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NALCO Recruitment 2021: केद्र सरकार की नवरत्न कंपनियों में से एक नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (एनएएलसीओ या नालको) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए काम की खबर। नालको ने मिश्र धातु निगम निगम लिमिटेड (मिढानी) के साथ बने संयुक्त उपक्रम उत्कर्ष एल्यूमिनियम धातु निगम लिमिटेड (यूएडीएनएल) में विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। नालको द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.UADNL/Nlr.plant/ 2021/01, Dated:11.01.2021) के अनुसार ग्रेड 2 और ग्रेड 4 में एग्जीक्यूटिव और ग्रेड 3 में कंपनी सेक्रेट्री के पदों पर तीन वर्ष की संविदा के आधार पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन जमा करा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है।

कौन कर सकता है आवेदन?

नालको और मिढानी के संयुक्त उपक्रम यूएडीएनएल में ग्रेड 2 एग्जीक्यूटिव (प्रोजेक्ट्स और फाइनेंस) पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक किया हो या न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री और आईसीडब्ल्यूए/सीए/सीएमए के एसोशिएटेड मेंबर हों और कम से कम चार वर्षों का अनुभव सम्बन्धित कार्य में रखते हों। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 दिसंबर 2020 को 30 वर्ष है।

इसी प्रकार, ग्रेड 3 में कंपनी सेक्रेट्री पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक के साथ आईसीएसआई का सदस्य होना चाहिए और कम से कम चार वर्षों का अनुभव सम्बन्धित कार्य का होना चाहिए। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 दिसंबर 2020 को 35 वर्ष है।

वहीं, ग्रेड 4 में एग्जीक्यूटिव (पर्चेज) पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और दो वर्षीय फुलटाइम एमबीए किया होना चाहिए। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 दिसंबर 2020 को 40 वर्ष है।

यहां देखें नालको भर्ती विज्ञापन

chat bot
आपका साथी