CSIR-NAL Recruitment 2021: इस संगठन में निकली 43 सरकारी नौकरियां, ऑनलाइन करें आवेदन

CSIR-NAL Recruitment 2021 एनएएल द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं. 3/2021 एवं 4/2021) के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार एनएएल की ऑफिशियल वेबसाइट nal.res.in पर उपलब्ध कराये गये अलग-अलग ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:07 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:37 AM (IST)
CSIR-NAL Recruitment 2021: इस संगठन में निकली 43 सरकारी नौकरियां, ऑनलाइन करें आवेदन
विज्ञापन संख्या 3/2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 मई है और 4/2021 के लिए 20 मई है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CSIR-NAL Recruitment 2021: वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के एक घटक राष्ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशालाएं (National Aerospace Laboratories, NAL) ने ऐरोस्पेस आरएण्डडी, तकनीकी विकास और अन्य सम्बन्धित विभागों में टेक्निशियन और अन्य के पदों एवं टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य के कुल 43 पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापन जारी किये हैं। एनएएल द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं. 3/2021 एवं 4/2021) के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनएएल की ऑफिशियल वेबसाइट, nal.res.in पर उपलब्ध कराये गये अलग-अलग ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार एनएएल की ऑफिशियल वेबसाइट, nal.res.in पर विजिट करें। इसके बाद विज्ञापन सं. 3/2021 या 4/2021 के साथ दिये सम्बन्धित आवेदन के लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन के पेज पर जा सकते हैं। हालांकि, नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से भी अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। अप्लीकेशन पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद अपने यूजर नेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। विज्ञापन संख्या 3/2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 मई है और 4/2021 के लिए 20 मई है।

यहां देखें विज्ञापन सं. 3/2021 | इस लिंक से करें आवेदन

यहां देखें विज्ञापन सं. 4/2021 | इस लिंक से करें आवेदन

इन पदों के लिए हो रही है भर्ती

टेक्निकल असिस्टेंट – 19 पद टेक्निकल ऑफिसर – 1 पद सीनियर टेक्निकल ऑफिसर – 2 पद सीनियर टेक्निकल ऑफिसर 2 – 4 पद टेक्निशियन – 17 पद

कौन कर सकता है आवेदन?

टेक्निशियन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 55 फीसदी अंको के साथ उत्तीर्ण की हो और रिक्तियों के सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड के लिए सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना देखें।

chat bot
आपका साथी