NABCONS Recruitment 2021: नाबार्ड की इस कंपनी निकली 22 पदों की भर्ती, सैलरी 1.5 लाख प्रतिमाह तक

NABCONS Recruitment 2021 राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा 15 जनवरी को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.NABCONS/CO-HR/002/PBCS/2021-22) के अनुसार मुंबई स्थित हेड ऑफिस में सीनियर कंसल्टेंट और विभिन्न राज्यों में स्थित कार्यालयों में जूनियर कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 03:23 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 03:23 PM (IST)
NABCONS Recruitment 2021: नाबार्ड की इस कंपनी निकली 22 पदों की भर्ती, सैलरी 1.5 लाख प्रतिमाह तक
आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 29 मई तक अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NABCONS Recruitment 2021: नाबार्ड में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारो के लिए काम की खबर। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की सब्सिडियरी कंपनी नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेस (नैबकॉन्स) ने ऑफ-फार्म डेवेलपमेंट डिपार्टमेंट में 22 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा शनिवार, 15 जनवरी 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.NABCONS/CO-HR/002/PBCS/2021-22) के अनुसार मुंबई स्थित हेड ऑफिस में सीनियर कंसल्टेंट और विभिन्न राज्यों में स्थित कार्यालयों में जूनियर कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

यहां देखें भर्ती विज्ञापन

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नैबकॉन्स की ऑफिशियल वेबसाइट, nabcons.com पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 29 मई 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।

सीनियर कंसल्टेंट के लिए आवेदन लिंक

जूनियर कंसल्टेंट के लिए आवेदन लिंक

कौन कर सकता आवेदन?

सीनियर कंसल्टेंट के लिए – आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ग्रामीण विकास, ग्रामीण प्रबंधन, एग्री बिजनेस, आंत्रप्रेन्योशिप में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ पीजी या एमबीए डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 मई 2021 को 40 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जूनियर कंसल्टेंट के लिए – आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को एमबीए या आईटी/कंप्यूटर एक विषय और न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का कम से कम 3 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 मई 2021 को 25 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सैलरी सीनियर कंसल्टेंट – 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह जूनियर कंसल्टेंट – 40 हजार रुपये प्रतिमाह

chat bot
आपका साथी