MPPSC MO 2021: मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी के 576 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, इस दिन से कर पाएंगे आवेदन

MPPSC MO 2021 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 14 जून 2021 को जारी विज्ञापन (संख्या 04/2021) के अनुसार विज्ञापित 576 में से 144 पद अनारक्षित हैं और शेष पद राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किये गये हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:14 PM (IST)
MPPSC MO 2021: मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी के 576 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, इस दिन से कर पाएंगे आवेदन
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 24 जून 2021 से आवेदन कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MPPSC MO Recruitment 2021: मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए चिकित्सा अधिकारी के 576 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एमपीपीएससी द्वारा 14 जून 2021 को जारी विज्ञापन (संख्या 04/2021) के अनुसार विज्ञापित 576 में से 144 पद अनारक्षित हैं और शेष पद राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किये गये हैं। साथ ही, चिकित्सा अधिकारी के पदों पर 6वें सीपीसी के पीबी-3 रु. 15,600-39,100 और ग्रेड पे 5400 रुपये के अनुसार भर्ती की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

एमपीपीएससी एमओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार प्रक्रिया की शुरूआत होने के बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आफिशियल वेबसाइट, mponline.gov.in, mppsc.nic.in, mppscdemo.in और mppsc.com पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 24 जून 2021 से आवेदन कर पाएंगे। वहीं, 23 जुलाई तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए ऑनलाइन आवेदन के समय उन्हें निर्धारित परीक्षा शुल्क 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसे ऑनलाइन माध्यमों से भरा सकेगा।

जानें योग्यता मानदंड

एमपीपीएससी एमओ भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की हो या समकक्ष अर्हता ली हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान भी किया गया है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

यह भी पढ़ें - MPPSC ADPO Recruitment 2021: आज से करें मध्य प्रदेश सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पदों के लिए आवेदन, 92 रिक्तियां

chat bot
आपका साथी