MPPSC Lecturer Recruitment 2020: मध्य प्रदेश में लेक्चरर के 87 पदों पर निकली वैकेंसी, @mppsc.nic.in पर करें आवेदन

MPPSC Lecturer Recruitment 2020अगर आप टीचिंग के फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका साबित होता है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने लेक्चरर की पोस्ट पर आवेदन मांगे हैं। इसके तहत 87 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 01:01 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 01:30 PM (IST)
MPPSC Lecturer Recruitment 2020: मध्य प्रदेश में लेक्चरर के 87 पदों पर निकली वैकेंसी, @mppsc.nic.in पर करें आवेदन
MPPSC Lecturer Recruitment 2020: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग लेक्चरर (Lecturer) की पोस्ट

MPPSC Lecturer Recruitment 2020: अगर आप टीचिंग के फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका साबित होता है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPSC) ने लेक्चरर (Lecturer) की पोस्ट पर आवेदन मांगे हैं। इसके तहत 87 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। एमपीपीएससी लेक्चरर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2020 से शुरू हो रही है और 7 नवंबर 2020 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल www.mppsc.nic.in/advertisement पर जाकर लॉगइन करना होगा। यहां पूछी गई सारी डिटेल्स को एंटर करना होगा। बस आवेदन करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन में पूछे गए सारे विवरण को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें और तभी आवेदन करें, क्योंकि आवेदन पत्र में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर उनका अप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें। 

MPPSC Lecturer Recruitment 2020: इन तिथियों का रखें ध्यान

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 28 सितंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 8 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 7 नवंबर 2020

ये होनी चाहिए उम्र 

इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके अलावा  ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

लेक्चरर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमडी डिग्री होनी चाहिए। वहीं इसके अलावा उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

ऐसे होगा सेलेक्शन 

उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। 

MPPSC Lecturer Recruitment 2020: ये मिलेगी सैलरी

लेक्चरर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन होने पर उन्हें 56100-177500 रुपये सैलरी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी