MPPEB Recruitment 2020: असिस्टेंट ऑडिटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों की 250 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

MPPEB Recruitment 2020 इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 1 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत कुल 250 रिक्त पद भरे जाने हैं। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाना है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:00 PM (IST)
MPPEB Recruitment 2020: असिस्टेंट ऑडिटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों की 250 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं डिटेल नोटिफिकेशन

MPPEB Recruitment 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) में असिस्टेंट ऑडिटर, जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट व डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर, peb.mp.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर, 2020 से शुरू हो रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2020 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 1 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत कुल 250 रिक्त पद भरे जाने हैं। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाना है।

यह भी पढ़ें - IAF Recruitment Rally 2020: आज से करें एयर फोर्स भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन; दिल्ली, कानपुर, पटना, भोपाल और पुदुचेरी में भर्ती

इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखना होगा ध्यान

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 1 दिसंबर 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 दिसंबर 2020 ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि : 19 दिसंबर 2020 परीक्षा की तिथि : 29 जनवरी से 4 फरवरी 2021

रिक्तियों का विवरण

असिस्टेंट : 50 पद जूनियर असिस्टेंट : 100 पद स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी : 6 पद स्टेनो टाइपिस्ट अंग्रेजी  2 पद टाइपिस्ट हिंदी : 3 पद असिस्टेंट ऑडिटर : 28 पद असिस्टेंट ऑडिटर कॉन्ट्रैक्ट वर्कर : 7 पद डाटा एंट्री ऑपरेटर : 33 पद डाटा एंट्री ऑपरेटर कॉन्ट्रैक्ट : 8 पद रिसेप्शनिस्ट : 8 पद कैटलॉग (पोस्ट कोड 11) : 1 पद असिस्टेंट लाइब्रेरियन (पोस्ट कोड 12) : 1 पद कैटलॉग (पोस्ट कोड 13) : 1 पद असिस्टेंट लाइब्रेरियन (पोस्ट कोड 14) : 2 पद इंस्पेक्टर : 2 पद ऑडिटर : 2 पद ट्रांसलेटर :  5 पद

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

बता दें कि अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। वहीं, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी