MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2021: एमपी राज्य सहकारी बैंक ने इन पदों पर निकाली भर्तियां, 7 फरवरी तक करें आवेदन

MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2021 एमपी राज्य सहकारी बैंक अपेक्स बैंक (MP Rajya Sahakari Bank) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जनरल मैनेजर मैनेजर अकाउंट्समैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन और नोडल ऑफिसर की पोस्ट पर भर्तियां निकाली हैं। बैंक कुल 75 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 03:01 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 03:01 PM (IST)
MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2021: एमपी राज्य सहकारी बैंक ने इन पदों पर निकाली भर्तियां, 7 फरवरी तक करें आवेदन
MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2021: एमपी राज्य सहकारी बैंक, अपेक्स बैंक

MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2021: एमपी राज्य सहकारी बैंक, अपेक्स बैंक (MP Rajya Sahakari Bank) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, जनरल मैनेजर, मैनेजर अकाउंट्स, मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन और नोडल ऑफिसर की पोस्ट पर भर्तियां निकाली हैं। बैंक कुल 75 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक बैंक पोर्टल http://apexbank.in/ पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और 7 फरवरी 2021 तक चलेगी। इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं।

एमपी राज्य सहकारी बैंक, अपेक्स बैंक (MP Rajya Sahakari Bank) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 50 साल होगी। वहीं इन पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशन क्वालिफिकेशन मांगी गई है। ऐसे में योग्यता चेक करने के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़ लें और उसके बाद आवेदन करें। वहीं जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1200 और एससी, एसटी के उम्मीदवारों को 900 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी ज्यादा डिटेल चेक करने के लिए उम्मीदवारों केा आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना होगा। 

वैकेंसी डिटेल्स

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, जनरल मैनेजर 12, मैनेजर अकाउंट्स 30, मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन 30 और नोडल ऑफिसर के 30 पदों पर नियुक्तियां करेगा।

MP Apex Bank Recruitment 2021: ऑनलाइन ऐसे कर पाएंगे आवेदन 

एमपी सहकारी बैंक, अपेक्स बैंक की ओर से निकाली गई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एपेक्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर http://apexbank.in/ जाना होगा। इसके बाद - होमपेज से ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद शीर्ष बैंक आवेदन पत्र में डिटेल्स एंटर करें। इसके बाद आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें। इसके बाद एक बार फाॅर्म को क्रॉस चेक करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें।

chat bot
आपका साथी