सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के लिए मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियां, सैलरी 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह तक

कंपनी द्वारा आज 1 दिसंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार जावा पाइथॉन मोबाइल एवं डाटाबेस के डेवेलपर टेस्टिंग इंजीनियर सर्वर ऐडमिनिस्ट्रेटर प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 12:57 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:40 AM (IST)
सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के लिए मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियां, सैलरी 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह तक
आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 14 दिसंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के लिए सरकारी नौकरी अपडेट। मध्य प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (एमपीएसईडीसी) ने सॉफ्टवेयर/आइटी प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा 1 दिसंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार जावा, पाइथॉन, मोबाइल एवं डाटाबेस के डेवेलपर, टेस्टिंग इंजीनियर, सर्वर ऐडमिनिस्ट्रेटर, प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इन सभी पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि 2 वर्ष होगी, जिसे कंपनी की आवश्यता और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

कहां और कैसे करें आवेदन?

एमपीएसईडीसी सॉफ्टेवयर प्रोफेशनल भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, mpsedc.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विज्ञापित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 14 दिसंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को योग्यता सम्बन्धी विवरणों व आवेदन के निर्देशो को ध्यान से पढ़ देना चाहिए।

यहां मिलेंगे एमपीएसईडीसी भर्ती के विवरण और आवेदन लिंक

यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश के जिला एवं सत्र न्यायालयों में 1255 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या और सैलरी प्रोजेक्ट मैनेजर – 3 पद, 30 लाख रुपये सालाना तक टेक लीड पीएचपी – 1 पद, 24 लाख रुपये सालाना तक सीनियर डेवेलपर (माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज) – 1 पद, 20 लाख रुपये सालाना तक टेस्टिंग इंजीनियर – 2 पद, 16 लाख रुपये सालाना तक सर्वर ऐडमिनिस्ट्रेटर– 2 पद, 17 लाख रुपये सालाना तक डीबीए MySQL – 1 पद, 24 लाख रुपये सालाना तक डेटाबेस डेवेलपर MySQL – 1 पद, 17 लाख रुपये सालाना तक डेटाबेस डेवेलपर SQL – 1 पद, 17 लाख रुपये सालाना तक जीआइएस डीबीए - 2 पद, 17 लाख रुपये सालाना तक मोबाइल डेवेलपर – 2 पद, 16 लाख रुपये सालाना तक पाइथॉन डेवेलपर – 1 पद, 3.6 लाख रुपये सालाना तक जावा डेवेलपर – 1 पद, 3.6 लाख रुपये सालाना तक

chat bot
आपका साथी