MoES Recruitment 2021: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में निकली 81 पदों की भर्ती, 20 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

MoES Recruitment 2021 पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने राष्ट्रीय तटीय अनुसंधान केंद्र के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। मंत्रालय द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं. MoES/NCCR/Rectt.PS/31/2021) के अनुसार विभिन्न पदों की कुल 81 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों की संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 01:16 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 01:24 PM (IST)
MoES Recruitment 2021: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में निकली 81 पदों की भर्ती, 20 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार 20 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MoES Recruitment 2021: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सरकारी नौकरी या राष्ट्रीय तटीय अनुसंधान केंद्र में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने राष्ट्रीय तटीय अनुसंधान केंद्र (एनसीसीआर) के विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। मंत्रालय द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं. MoES/NCCR/Rectt.PS/31/2021) के अनुसार, विभिन्न पदों की कुल 81 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों की संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। इन पदों में पोजेक्ट साइंटिस्ट (1, 2 एवं 3), सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ), टेक्निकल असिस्टेंट और फील्ड असिस्टेंट शामिल हैं।

कहां और कैसे करें आवेदन?

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय तटीय अनुसंधान केंद्र (एनसीसीआर) की ऑफिशियल वेबसाइट, nccr.gov.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई 2021 से ही चल रही है और उम्मीदवार 20 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी को मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ उम्मीदवारों को 27 अगस्त 2021 (शाम 5 बजे) तक इस पते पर जमा कराना होगा – डायरेक्टर, नेशनल सेंटर फॉर कोस्टल रिसर्च (एनसीसीआर), मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेस, सेकेंड फ्लोर, एनआईओटी कैंपस, वेलाचेरी-टैम्बारम मेन रोड, पल्लीकरनई, चेन्नई – 600100।

इस लिंक से देखें भर्ती अधिसूचना

इस लिंक से करें आवेदन

पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट 3 – 3 पद प्रोजेक्ट साइंटिस्ट 2 – 35 पद प्रोजेक्ट साइंटिस्ट 1 – 29 पद सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) – 4 पद टेक्निकल असिस्टेंट – 1 पद फील्ड असिस्टेंट – 9 पद

पदों के अनुसार आयु सीमा (1 जुलाई 2021) को प्रोजेक्ट साइंटिस्ट 3 – 45 वर्ष प्रोजेक्ट साइंटिस्ट 2 – 40 वर्ष प्रोजेक्ट साइंटिस्ट 1 – 35 वर्ष सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) – 32 वर्ष टेक्निकल असिस्टेंट – 50 वर्ष फील्ड असिस्टेंट – 50 वर्ष

chat bot
आपका साथी