MES Application 2021: बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस में 502 पदों के लिए अब 17 अप्रैल तक करें आवेदन

MES Application 2021 मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (एमईएस) ने सदर्न कमांड पुणे में ड्रॉफ्ट्समैन और सुपरवाइजर के कुल 503 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब 17 अप्रैल 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:51 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 02:28 PM (IST)
MES Application 2021: बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस में 502 पदों के लिए अब 17 अप्रैल तक करें आवेदन
उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भी भुगतान 17 अप्रैल की रात 11.59 बजे तक करना होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MES Application 2021: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (एमईएस) ने सदर्न कमांड, पुणे में ड्रॉफ्ट्समैन और सुपरवाइजर के कुल 503 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। एमईएस द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 अप्रैल 2021 को जारी अपडेट के अनुसार इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब 17 अप्रैल 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भी भुगतान 17 अप्रैल की रात 11.59 बजे तक करना होगा। उम्मीदवार आवेदन के लिए एमईएस की ऑफिशियल वेबसाइट, mesgovonline.com पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

यहां देखें भर्ती अधिसूचना

12 अप्रैल को समाप्त हुआ था रजिस्ट्रेशन

भारतीय सेना की कॉन्ट्रक्शन एजेंसी मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (एमईएस) में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। एमईएस ने सदर्न कमांड, पुणे में ड्रॉफ्ट्समैन और सुपरवाइजर के कुल 503 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना हाल ही में जारी की गयी थी। एमईएस में इन पदों के लिए आवेदन का 12 अप्रैल 2021 को आखिरी दिन था। एमईएस भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार इच्छुक उम्मीदवारों को रात 11.59 बजे तक आवेदन करने थे।

कौन कर सकता है आवेदन?

एमईएस भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार ड्राफ्ट्समैन के पदों के लिए आवेदन वे ही उम्मीदवार कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हो। वहीं, सुपरवाइजर पदों के लिए अर्थशास्त्र या वाणिज्य या सांख्यिकी या बिजनेस स्टडीज या लोक प्रशासन में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण की हो। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का कम से कम एक वर्ष का अनुभव रखते हों। अर्थशास्त्र या वाणिज्य या सांख्यिकी या बिजनेस स्टडीज या लोक प्रशासन में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण और मैटेरियल्स मैनेजमेंट या वेयरहाउसिंग मैनेजमेंट या पर्चेज या लॉजिस्टिक्स में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

ड्राफ्ट्समैन और सुपरवाइजर दोनो ही पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गयी है। आयु की गणना आवेदन की आखिरी तारीख यानि 12 अप्रैल 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।

ऐसे होगा चयन

मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (एमईएस) में ड्राफ्ट्समैन और सुपरवाइजर के पदों पर लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर बनायी जाएगी और इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाना है।

chat bot
आपका साथी