MCL Recruitment 2021: नर्स सहित अन्य पदों की 46 रिक्तियां उपलब्ध, ऐसे करें अप्लाई

MCL Recruitment 2021 इस भर्ती के तहत कुल 46 रिक्त पदों को भरा जाना है। जिनमें नर्स के 38 पद फार्मासिस्ट के 4 पद और लैब टेक्नीशियन के 4 पद शामिल हैं। ये सभी पद संविदा के आधार पर भरे जाने हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 02:22 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 02:22 PM (IST)
MCL Recruitment 2021: नर्स सहित अन्य पदों की 46 रिक्तियां उपलब्ध, ऐसे करें अप्लाई
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं डिटेल एडवर्टाइजमेंट

MCL Recruitment 2021: महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने नर्स, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन के पदों के पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत कुल 46 रिक्त पदों को भरा जाना है। जिनमें नर्स के 38 पद, फार्मासिस्ट के 4 पद और लैब टेक्नीशियन के 4 पद शामिल हैं। ये सभी पद संविदा के आधार पर भरे जाने हैं। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन भर कर recruitment.mcl@coalindia.in पर मेल कर सकते हैं। एमसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, mahanadicoal.in पर एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध कराया है।

बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 10 मई से शुरू की जा चुकी है। आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 20 मई, 2021 (शाम 5 बजे तक) निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है। 24 मई, 2021 को साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान में रखना होगा कि इंटरव्यू के दिन उन्हें अपने डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी भी साथ लानी होगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

जानें योग्यता मानदंड

नर्स, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन के पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। पदों के अनुसार, शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वहीं, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 मई 2021 के अनुसार 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन, पद की योग्यता से संबंधित अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।

ये होगा मानदेय

नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 35,000 रूपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। वहीं, लैब टेक्नीशियन पद के लिए चयनित उम्मीदवार 32,500 रूपये प्रति माह मानदेय प्राप्त करेंगे।

chat bot
आपका साथी