MAHADISCOM Recruitment 2021: विद्युत सहायक के 5000 पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें पूरी जानकारी

MAHADISCOM Recruitment 2021 महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ( Maharashtra State Electricity Distribution Company Limited MAHADISCOM) ने विद्युत सहायक (Vidyut Sahayak) पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 5000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:57 PM (IST)
MAHADISCOM Recruitment 2021: विद्युत सहायक के 5000 पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें पूरी जानकारी
MAHADISCOM Recruitment 2021: महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड

MAHADISCOM Recruitment 2021: महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ( Maharashtra State Electricity Distribution Company Limited, MAHADISCOM) ने विद्युत सहायक (Vidyut Sahayak) पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 5000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन ओवदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल https://www.mahadiscom.in/en/home/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MAHADISCOM की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी 2021 से शुरू हुई थी और 18 मार्च, 2021 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक नोटिफिकेशन पर मौजूद सारी डिटेल्स को पढ़ने के बाद करें। अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि कुल 5 हजार पदों की नियुक्तियों में सामान्य, 1673, महिला 1500, स्पोर्ट्समेन 250, एक्ससर्विस मैन 750, प्रोजेक्टड 250,भूकंप से प्रभावित 99, लर्नर उम्मीदवार के 500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

MAHADISCOM की ओर से जारी नोटिफिकेशन विद्युत सहायक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं की परीक्षा और नेशनल ट्रेड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (NTTC) होना चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

इसके अलावा हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 1145 नॉन-टीचिंग पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवार एनटीए द्वारा डीयू नॉन टीचिंग भर्ती 2021 पोर्टल recruitment.nta.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर 16 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी