MHC Recruitment 2021: 3557 पदों के लिए यहां हो रही है भर्ती; ऑफिस असिस्टेंट, वाचमैन और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन

MHC Recruitment 2021 ऑफिस असिस्टेंट वाचमैन मासलची स्वीपर स्वीपर कम क्लीनर नाइट वाचमैन कम मासलची वाचमैन कम मासलची सैनिटरी वर्कर गार्डनर कॉपीईस्ट अटेंडर वाटरमैन एवं अन्य चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए मद्रास हाई कोर्ट के ज्यूडिशियल रिक्रूटमेंट सेल द्वारा भर्ती अधिसूचना जारी की गयी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:11 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:11 PM (IST)
MHC Recruitment 2021: 3557 पदों के लिए यहां हो रही है भर्ती; ऑफिस असिस्टेंट, वाचमैन और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन
8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी अपडेट।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MHC Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी अपडेट। मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके और सरकारी नौकरी इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। ऑफिस असिस्टेंट, वाचमैन, मासलची, स्वीपर, स्वीपर कम क्लीनर, नाइट वाचमैन कम मासलची, वाचमैन कम मासलची, सैनिटरी वर्कर, गार्डनर, कॉपीईस्ट अटेंडर, वाटरमैन एवं वाटरवूमेन, ऑफिस कम फुल टाइम वाचमैन, स्कैवेंजर/स्वीकर जैसे चतुर्थ श्रेणी के पदों पर तमिल नाडु राज्य विभिन्न न्यायिक जिलों में भर्ती के लिए मद्रास हाई कोर्ट के ज्यूडिशियल रिक्रूटमेंट सेल द्वारा भर्ती अधिसूचना जारी की गयी है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गयी है।

यह भी पढ़ें - HPSEB Recruitment 2021: विद्युत विभाग में 50 ड्राइवर की नौकरियां, दैनिक मजदूरी के आधार पर भर्ती, आवेदन सोमवार से

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए उम्मीदवार मद्रास उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट, mhc.tn.gov.in के भर्ती सेक्शन में जा सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया रविवार, 18 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 6 जून 2021 तक ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान और इसके बाद अप्लीकेशन को अंतिम रूप से 6 जून तक ही सबमिट करना होगा।

यहां देखें 3557 चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए भर्ती अधिसूचना

जिलेवार पदों के लिए विवरण यहां देखें

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या ऑफिस असिस्टेंट – 1911 पद वाचमैन – 496 पद मासलची – 485 पद स्वीपर – 189 पद स्वीपर कम क्लीनर – 18 पद नाइट वाचमैन कम मासलची – 108 पद वाचमैन कम मासलची – 15 पद सैनिटरी वर्कर – 110 पद गार्डनर – 28 पद कॉपीईस्ट अटेंडर – 3 पद वाटरमैन एवं वाटरवूमेन – 1 पद ऑफिस कम फुल टाइम वाचमैन – 1 पद स्कैवेंजर/स्वीकर – 7 पद

यह भी पढ़ें - Navy Sailor’s Entry 2021: नौसैनिक भर्ती के लिए आवेदन इन दिन से, आर्टिफिशर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट बैच 02/2021

chat bot
आपका साथी