KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय राउरकेला में वॉक-इन-इंटरव्यू 4 और 5 मार्च को, TGT, PRT और अन्य पद

KVS Contractual Teacher Vacancy 2021 केंद्रीय विद्यालय राउरकेला में वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 4 और 5 मार्च 2021 को किया जाना है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 12:54 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 12:56 PM (IST)
KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय राउरकेला में वॉक-इन-इंटरव्यू 4 और 5 मार्च को, TGT, PRT और अन्य पद
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 4 और 5 मार्च 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 6, राउरकेला (ओडिशा) में वर्ष 2021-22 के लिए संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। केवीएस राउरकेला द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 4 और 5 मार्च 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें - KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ, झपहाँ, मुजफ्फरपुर (बिहार) में वॉक-इन-इंटरव्यू 26 फरवरी से, TGT, PRT और अन्य पद

वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्देश

केंद्रीय विद्यालय राउरकेला द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने से पहले विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में जाने से पहले ऑनलाइन मोड (ईमेल) से अप्लीकेशन फॉर्म भरकर भेजना होगा। अप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है। वहीं, इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों की लिस्ट 2 मार्च को शाम 5 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। उम्मीदवार अप्लीकेशन फॉर्म को केवीएस राउरकेला की ऑफिशियल वेबसाइट, rourkela.kvs.ac.in से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

केवीएस राउरकेला विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म इस लिंक से डाउनलोड करें

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

इन पदों के लिए होगा वॉक-इन-इंटरव्यू

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी और कंप्यूटर साइंस। ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) –हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान। प्राइमरी टीचर (पीआरटी) कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर योग टीचर खेल कोच नर्स काउंसलर

यह भी पढ़ें - Kendriya Vidyalaya Teacher Vacancy 2021: वॉक-इन-इंटरव्यू आज से, केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल, आगरा में TGT, PGT, PRT और अन्य पद

यह भी पढ़ें - KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल, बरनाला में वॉक-इन-इंटरव्यू 23 फरवरी से, TGT, PGT, PRT और अन्य पद

chat bot
आपका साथी