Job Alert: 10वीं, 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जानें सैलरी सहित पूरी डिटेल

CCL Apprentice Recruitment 2021 इस भर्ती अभियान के लिए अधिसूचना 20 नवंबर 2021 को जारी की गई थी। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2021 है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 500 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 01:06 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 01:06 PM (IST)
Job Alert: 10वीं, 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जानें सैलरी सहित पूरी डिटेल
सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड(Central Coalfield Limited) ,सीसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2021 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

CCL Apprentice Recruitment 2021: अगर आप 10वीं, 12वीं पास और अच्छी खबर है। सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड(Central Coalfield Limited) ,सीसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2021 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसकेअनुसार 539 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर, COPA, मशीनिस्ट, टर्नर, प्लंबर और अन्य पदों के लिए नियुक्तियां होनी हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित 10वीं, 12वीं और संबंधित फील्ड में ITI पास होना चाहिए। हालांकि विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन अलग-अलग है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वे आधिाकरिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद चेक करें, क्योंकि आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

CCL Apprentice Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान

अधिसूचना जारी होने की तिथि- 20 नवंबर, 2021

आवेदन की आरंभ तिथि- 21 नवंबर, 2021

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 5 दिसंबर, 2021

भर्ती परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस अधिनियम-1961 संशोधित 2017 के तहत एक वर्ष 2020-21 के प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती अभियान के लिए अधिसूचना 20 नवंबर, 2021 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि रिक्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर, 2021 है। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट, apprenticeshipindia.org पर अधिक विवरण की जांच कर सकते हैं। सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, चयनित उम्मीदवारों को रांची, झारखंड में नियुक्ति दी जाएगी। 

ये होगी सैलरी 

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 7 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु 20 नवंबर, 2021 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के आवेदकों को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

chat bot
आपका साथी