JNIMS Recruitment 2021: स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन सहित कुल 113 पदों लिए आवेदन कल तक

JNIMS Recruitment 2021 जवाहरलाल नेहरू इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Jawaharlal Nehru Institute Of Medical Sciences) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक स्टॉफ नर्स ओटी टेक्नीशियन सीएसएसडी टेक्निकल असिस्टेंट स्वीपर सहित कुल 113 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 01:34 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:44 AM (IST)
JNIMS Recruitment 2021: स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन सहित कुल 113 पदों लिए आवेदन कल तक
JNIMS Recruitment 2021: जवाहरलाल नेहरू इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Jawaharlal Nehru Institute Of Medical Sciences)

JNIMS Recruitment 2021: जवाहरलाल नेहरू इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Jawaharlal Nehru Institute Of Medical Sciences) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक स्टॉफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन, सीएसएसडी टेक्निकल असिस्टेंट, स्वीपर सहित कुल 113 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे कल, 14 जून, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं।वहीं इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट @jnims.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

जेएनआईएमएस भर्ती 2021 की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 38 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष तक की छूट दी जाएंगी। वहीं ओबीसी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

स्टॉफ नर्स- 53 पोस्ट

ओटी टेक्नीशियन- 04 पोस्ट

सीएसएसडी टेक्निकल असिस्टेंट- 02 पोस्ट

स्वीपर- 52 पोस्ट

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

स्टॉफ नर्स के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।

ओटी टेक्नीशियन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बॉयोलाजी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास ओटी टेक्नीशियन कोर्स का डिप्लोमा होना चाहिए।

CSSD टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अभ्यर्थियों को CSSD ट्रेनिंग होना चाहिए। वहीं स्वीपर के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन 

अभ्यर्थी ध्यान दें कि विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 14 जून 2021 को या उससे पहले ईमेल मोड के माध्यम से jnims.2020@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा सेलेक्शन 

उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, मार्कशीट, अनुभव, प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण वैध के साथ सभी मूल प्रमाण पत्र लाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को एसटी / एससी / ओबीसी प्रमाण पत्र आदि को लेकर जाना चाहिए। वहीं इस परीक्षा और नियुक्ति से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी