JKSSB Recruitment Notification 2021: पटवारी, जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, करें चेक

JKSSB Recruitment Notification 2021 जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JK Services Selection Board JKSSB) ने स्टेनो टाइपिस्ट जूनियर स्टॉफ नर्स लाइब्रेरियन जूनियर फार्मासिस्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:42 PM (IST)
JKSSB Recruitment Notification 2021: पटवारी, जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, करें चेक
JKSSB Recruitment Notification 2021: जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (J&K Services Selection Board, JKSSB)

JKSSB Recruitment Notification 2021: जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (J&K Services Selection Board, JKSSB) ने स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर स्टॉफ नर्स, लाइब्रेरियन, जूनियर फार्मासिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। इसके तहत अब इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार 20 मई, 2021 तक बढ़ा सकते हैं। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और अभी तक नहीं कर पाएं हैं। अब उनके लिए अच्छा मौका है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 12 अप्रैल, 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 12 मई, 2021

वैकेंसी डिटेल्स

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट- 52

रेवेन्यू डिपार्टमेंट- 528

हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट- 144 कॉपरेटिव डिपार्टमेंट- 256

डिपार्टमेंट ऑफ स्किल डेवलपमेंट- 06

JKSSB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 2300 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें पटवारी, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर सेल्स स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर स्टाफ नर्स, लाइब्रेरियन, जूनियर इलेक्ट्रीशियन, जूनियर फार्मासिस्ट, जूनियर नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आर्टिस्ट जूनियर ऑक्यूपेशनल थैरिपस्ट, लेबोरेटरी टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन, जूनियर थियेटर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 350 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी अगर विभिन्न पदों से जुड़ी या फिर आखिरी तारीख बढ़ने से संबंधित नोटिफिकेशन चेक करना चाहते हैं तो, वे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार एक और बात का ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।

JKSSB Recruitment Notification 2021:ऐसे होगा सेलेक्शन

जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से निकाले गए विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर आयोजित किया जाएगा। वहीं यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव पैटर्न एग्जाम के आधार पर किया जाएगा

chat bot
आपका साथी