JKSSB Application 2021: इन 2000 से अधिक पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन भर्ती

JKSSB Application 2021 जेएण्डके सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी विज्ञापन (सं.02/2021) के अंतर्गत जिला/डिविजन/यूटी कैडर में कुल 2311 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है जिसका आज 12 मई 2021 को आखिरी दिन है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:38 AM (IST)
JKSSB Application 2021: इन 2000 से अधिक पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन भर्ती
जेकेएसएसबी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल को शुरू हुई थी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JKSSB Application 2021: जम्मू एवं कश्मीर में सरकारी नौकरी भर्ती की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। जेएण्डके सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा हाल ही में जारी विज्ञापन (सं.02/2021) के अंतर्गत विभिन्न विभागों में जिला/डिविजन/यूटी कैडर में कुल 2311 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जिसका आज, 12 मई 2021 को आखिरी दिन है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे jkssb.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि जेकेएसएसबी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल को शुरू हुई थी।

यहां करें आवेदन

यहां देखें भर्ती विज्ञापन

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, jkssb.nic.in पर विजिट करने के बाद होम पेज पर उपलब्ध कराये गये विज्ञापन संख्या 02/2021 के लिए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर साइन-अप के लिंक पर क्लिक करें और मांगे गये विवरणों (नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर) को भरकर सबमिट करें। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड ईमेल मेल और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें - BOBCAPS Recruitment 2021: बैंक ऑफ बड़ौदा की इस कंपनी में निकली असिस्टेंट मैनेजर और सीनियर मैनेजर की भर्ती, ईमेल से करें आवेदन

विभागों के अनुसार रिक्तियों की संख्या हेल्थ एवं मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट– 1444 पद रेवेन्यू डिपार्टमेंट – 528 पद कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट – 256 पद जनरल ऐडमिनिस्ट्रेशन डिपोर्टमेंट– 52 पद डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, जस्टिस एवं पार्लियामेंट्री अफेयर्स – 21 पद डिपार्टमेंट ऑफ स्किल डेवेलपमेंट – 6 पद फ्लोरीकल्चर, गार्डेन्स एवं पार्क्स डिपार्टमेंट – 4 पद

यह भी पढ़ें - JKSSB Recruitment 2021: जम्मू एवं कश्मीर के विभागों 2311 पदों के लिए आवेदन 16 अप्रैल से, देखें भर्ती अधिसूचना

chat bot
आपका साथी