JIPMER Recruitment 2020: सीनियर रेजिडेंट के 55 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें सेलेक्शन प्रक्रिया सहित सबकुछ

JIPMER Recruitment 2020 जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education Research) JIPMER ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत इंस्ट्टीयूट कुल 55 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:40 PM (IST)
JIPMER Recruitment 2020: सीनियर रेजिडेंट के 55 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें सेलेक्शन प्रक्रिया सहित सबकुछ
JIPMER Recruitment 2020: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च

JIPMER Recruitment 2020: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education & Research) , JIPMER ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत इंस्ट्टीयूट कुल 55 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। ऐसे में जो भी आवेदक इस पोस्ट के लिए इच्छुक है और उम्मीदवार है तो फिर वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को https://jipmer.edu.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लेकिन अप्लाई करने के पहले उम्मीदवार बस इस बात का ध्यान रखें कि ऑफिशियल पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई भी गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर अप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरा ऑफिशियल नोटिफिकेशन 

JIPMER Recruitment 2020: वैकेंसी डिटेल्स

सीनियर रेजिडेंट- 55 पोस्ट

एनसथीसिया एंड क्रिटिकल केयर- 17

बॉयोकेमिस्ट्री- 02

दंत चिकित्सा -1

डर्मेटालॉजी- 2

ईएमएसडी- 2

ईएनटी- 2

न्यूनैटॉलॉजी- 3

न्यूक्लर मेडिसिन- 3

पैथोलॉजी- 4

प्लमोनरी मेडिसिन- 6

रेडिएशन ओनाकॉलाजी- 5

एजुकेशन क्वालिफिकेशन :

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की ओर से निकाली गई वैकेंसी के लिए हर पद के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन अलग-अलग है। इसलिए उम्मीदवार आवेदन करने के पहले क्वालिफिकेशन पूरी चेक कर लें।

ये होनी चाहिए उम्र

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 45 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए पांच साल तक की छूट दी जाएगी। वहीं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए तीन साल तक की छूट मिलेगी।

ऐसे होगा सेलेक्शन

इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके अनुसार 10 और 11 नवंबर 2020 को लिखित और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा अगर इन पदों से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी