Indian Navy Recruitment: भारतीय नौसेना ने सेलर-MR भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की, 300 पदों की भर्ती

Indian Navy MR Recruitment 2021 भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पांच दिनों के भीतर आवेदन करना होगा क्योंकि नेवी द्वारा एमआर-सेलर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 नवंबर 2021 निर्धारित की गयी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 07:54 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 08:19 AM (IST)
Indian Navy Recruitment: भारतीय नौसेना ने सेलर-MR भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की, 300 पदों की भर्ती
Indian Navy ने एमआर सेलर बैच में इंट्री के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर 2021 को जारी की थी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Indian Navy MR Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले नेवी सेलर भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। इंडियन नेवी द्वारा मैट्रिक रिक्रूट (MR) इंट्री के अंतर्गत सेलर के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 29 अक्टूबर 2021 से शुरू कर दी गयी है। आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पांच दिनों के भीतर आवेदन करना होगा, क्योंकि नेवी द्वारा एमआर-सेलर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 नवंबर 2021 निर्धारित की गयी है। बता दें कि भारतीय नौसेना ने अप्रैल 2022 में आरंभ होने वाले एमआर सेलर बैच में इंट्री के लिए अधिसूचना हाल ही में, 13 अक्टूबर 2021 को जारी की थी।

नेवी एमआर-सेलर भर्ती 2021: ऐसें करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को इंडियन नेवी सेलर-मैट्रिक रिक्रूट भर्ती के लिए आवेदन के लिए भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में दिये गये लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण पेज पर जाना होगा। फिर मांगे गये विवरणों को भरकर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। पंजीकरण के बाद उम्मीदवार अपने विवरणों के जरिए लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

इस लिंक से करें नेवी एमआर-सेलर भर्ती 2021 आवेदन

यह भी पढ़ें - Navy MR Notification: नेवी में मैट्रिक रिक्रूट सेलर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 300 पदों के लिए आवेदन इस दिन से

नेवी एमआर-सेलर भर्ती 2021: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा (Qualification & Age Limit)

भारतीय नौसेना के सेलर-एमआर अप्रैल 2022 भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (सेकेंड्री या हाई स्कूल या मैट्रिक) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 2002 के पहले और 31 मार्च 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी