Indian navy recruitment 2020: भारतीय नौसेना ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं आवेदन

Indian navy recruitment 2020 भारतीय नौसेना (Indian navy) में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के पास यहां जॉब पाने का शानदार मौका है। नौसेना ने 10+2 (बीटेक) कैडेट प्रवेश योजना के तहत एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 01:12 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 01:22 PM (IST)
Indian navy recruitment 2020: भारतीय नौसेना ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं आवेदन
Indian navy recruitment 2020: भारतीय नौसेना (Indian navy)

Indian navy recruitment 2020: भारतीय नौसेना (Indian navy) में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के पास यहां जॉब पाने का शानदार मौका है। नौसेना ने 10+2 (बीटेक) कैडेट प्रवेश योजना के तहत एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत इंडियन नेवी एजुकेशन ब्रांच एंड एग्जीक्यूटिव (Education Branch and Executive ) एंड टेक्निकल पोस्ट (Technical Post) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 34 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2020 से शुरू हो रही है और 20 अक्टूबर तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे इस दौरान कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

Indian navy recruitment 2020: ऐसे भरें अप्लीकेशन फॉर्म

भारतीय नौसेना की ओर से निकाली गए पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। यहां आवेदन ऑनलाइन लिंक 06 अक्टूबर, 2020 को सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद यहां संबंधित पोस्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा, उस फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और फिर सभी विवरण ध्यान से भरें। इसके बाद स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपका फॉर्म भर जाएगा। इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

Indian navy recruitment 2020: इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 6 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन आवेदन खत्म होने की तारीख- 20 अक्टूबर 2020

Indian navy recruitment 2020: एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

उम्मीदवार ध्यान दें कि इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए युवाओं को किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से संबंधित विषय से 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने जेईई परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए वह ऑफिशियल पोर्टल पर मौजूद डिटेल्ड नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी