Navy MR Notification: नेवी में 300 मैट्रिक रिक्रूट सेलर भर्ती के लिए आवेदन 2 नवंबर तक

Indian Navy MR Notification 2021 नौसेना के एमआर अप्रैल 2022 विज्ञापन के अनुसार लगभग 300 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लगभग 1500 उम्मीदवारों को उनके आवेदन के विवरणों के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 10:11 AM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 07:03 AM (IST)
Navy MR Notification: नेवी में 300 मैट्रिक रिक्रूट सेलर भर्ती के लिए आवेदन 2 नवंबर तक
ऑनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर से शुरू होंगे और उम्मीदवार 2 नवंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Indian Navy MR Notification 2021: मैट्रिक यानि 10वीं पास के लिए नेवी में सरकारी नौकरी। भारतीय नौसेना ने अप्रैल 2022 में शुरू हो रहे बैच के लिए सेलर के तौर पर मैट्रिक रिक्रूट (एमआर) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। नौसेना के एमआर अप्रैल 2022 विज्ञापन के अनुसार लगभग 300 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इन रिक्तियों के लिए लगभग 1500 उम्मीदवारों को उनके आवेदन के विवरणों के आधार पर चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित किया जाने वाले कट-ऑफ विभिन्न राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

नेवी एमआर भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया

भारतीय नौसेना में मैट्रिक रिक्रूट भर्ती 2021-22 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को नेवी भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर एक्टिव किये जाने वाले ऑनलाइन फॉर्म को भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू हो गयी है और उम्मीदवार 2 नवंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से नेवी एमआर भर्ती 2021 अधिसूचना को डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

नेवी एमआर भर्ती 2021 के लिए योग्यता

इंडियन नेवी द्वारा अप्रैल 2022 बैच के लिए जारी एमआर नोटिफिकेशन 2021 के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालयी शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक यानि कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 2002 के पहले और 31 मार्च 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

नेवी एमआर भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया

एमआर की कुल 300 रिक्तियों के लिए लगभग 1500 उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 30 मिनट होगी। ये प्रश्न मैथ और साइंस एवं जनरल नॉलेज विषयों से पूछे जाएंगे। प्रश्नों का स्तर 10वीं के लेवल का होगा। सिलेबस को उम्मीदवार नेवी भर्ती पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी