IIT Mandi Recruitment 2021: आईआईटी मंडी में जूनियर इंजीनियर और स्पोर्ट्स ऑफिसर सहित अन्य 43 पदों पर निकली भर्तियां, 4 जून तक करें आवेदन

IIT Mandi Recruitment 2021 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology Mandi) मंडी ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत टेक्निकल ऑफिसर (Technical Officer) स्पोर्ट्स ऑफिसर (Sports Officer)अधीक्षक (Superintendent)जूनियर इंजीनियर (Jr Engineer ) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:45 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 02:13 PM (IST)
IIT Mandi Recruitment 2021: आईआईटी मंडी में जूनियर इंजीनियर और स्पोर्ट्स ऑफिसर सहित अन्य 43 पदों पर निकली भर्तियां, 4 जून तक करें आवेदन
IIT Mandi Recruitment 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology, Mandi)

IIT Mandi Recruitment 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology, Mandi), मंडी ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत टेक्निकल ऑफिसर, (Technical Officer) स्पोर्ट्स ऑफिसर (Sports Officer),अधीक्षक, (Superintendent),जूनियर इंजीनियर (Jr Engineer ) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ऐसे में इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी (IIT मंडी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 जून 2021 है। इसके बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

IIT Mandi Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान

आवेदन शुरू करने की अंतिम तिथि: 05 मई 2021, 11:00 बजे।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 04 जून 2021, 17:00 बजे।

आईआईटी मंडी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टेक्निकल ऑफिसर की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मैकेनिकल में बीटेक होना चाहिए। इसके अलावा प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में पांच साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं स्पोर्ट्स ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास होना चाहिए। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को तीन साल कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। वहीं जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 फीसदी अंक में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरूप ही आवेदन करें, क्योंकि आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।  

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ऐसे में इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी (IIT Mandi) की आधिकारिक वेबसाइट www.iitmandi.ac.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी