Indian Army TES 44 Recruitment 2020: तकनीकी प्रवेश योजना 44 भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, पढ़ें डिटेल

Indian Army TES 44 Recruitment 2020 भारतीय सेना इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 90 रिक्त पदों पर भर्ती करेगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 11:42 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 02:44 PM (IST)
Indian Army TES 44 Recruitment 2020: तकनीकी प्रवेश योजना 44 भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, पढ़ें डिटेल
Indian Army TES 44 Recruitment 2020: तकनीकी प्रवेश योजना 44 भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, पढ़ें डिटेल

भारतीय सेना, 10+2 तकनीकी प्रवेश योजना (टीईएस) 44 के लिए आज, यानी 10 अगस्त 2020 को अधिसूचना जारी करने वाली है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक सक्रिय हो जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार Joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय सेना इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 90 रिक्त पदों पर भर्ती करेगी। आधिकारिक वेबसाइट पर आज ऑनलाइन लिंक सक्रिय होने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि: 10 अगस्त, 2020

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: अधिसूचित की जानी है। 

परीक्षा की तिथि: अधिसूचित की जानी है।

शैक्षिक योग्यता

विज्ञान विषयों (गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान) के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कुल अंकों का कम से कम 70% होना जरूरी है। 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष 6 महीने और अधिकतम आयु 19 वर्ष 6 महीने होना अनिवार्य है।

चयन मानदंड

उम्मीदवारों का चयन SSB साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार आज, यानी 10 अगस्त 2020 से ऑफिशियल वेबसाइट,  joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन लिंक सक्रिय होने के बाद पदों पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने से पूर्व, उम्मीदवारों को विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी अधिसूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी