Army NCC Entry Application: सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन शुरू, 55 रिक्तियों के लिए आवेदन 15 जुलाई तक

Indian Army NCC Special Entry Application आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से आर्मी एनसीसी स्पेशल इंट्री अप्लीकेशन 2021 के पेज पर जा सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:28 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:28 AM (IST)
Army NCC Entry Application: सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन शुरू, 55 रिक्तियों के लिए आवेदन 15 जुलाई तक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 निर्धारित की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Army NCC Entry Application: एनसीसी सी सर्टिफिकेट प्राप्त भारतीय सेना भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। सेना द्वारा अक्टूबर 2021 में शुरू होने वाले एनसीसी स्पेशल इंट्री स्कीम 50वें कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार, 16 जून 2021 से आरंभ हो गयी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से आर्मी एनसीसी स्पेशल इंट्री अप्लीकेशन 2021 के पेज पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 निर्धारित की गयी है।

यहां देखें एनसीसी स्पेशल इंट्री अप्लीकेशन 2021 नोटिफिकेशन

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

जानें आवेदन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी 50वें एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मांगी गयी जानकारियों को भरकर सबमिट करके पंजीकरण के चरण को पूरा कर सकते हैं। इसके बाद अपने यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

एनसीसी स्पेशल इंट्री 2021: योग्यता मानदंड

भारतीय सेना में 50वें एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 2021 के लिए आवेदन केवल ऐसे उम्मीदवार ही कर कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ डिग्री उत्तीर्ण ली हो। साथ ही साथ, एनसीसी का सी सर्टिफिकेट न्यूनतम बी ग्रेड में उत्तीर्ण किया हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जानें चयन प्रक्रिया

भारतीय सेना में 50वें एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन एसएसबी के दो चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के आवेदन की शार्टलिस्टिंग के बाद विभिन्न शहरों में स्थित चयन केंद्रों पर दो चरणों में आयोजित किय जाने वाले एसएसबी के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पहले चरण में सफल घोषित उम्मीदवारों को दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी