IIT Roorkee Recruitment 2021: आईआईटी रूड़की ने निकाली 137 पदों की भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन 11 मई तक

IIT Roorkee Recruitment 2021 संस्थान द्वारा 8 अप्रैल को जारी दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापनों के अनुसार आवेदन के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट iitr.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 04:30 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 04:31 PM (IST)
IIT Roorkee Recruitment 2021: आईआईटी रूड़की ने निकाली 137 पदों की भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन 11 मई तक
उम्मीदवार 11 मई 2021 तक अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IIT Roorkee Recruitment 2021: आईआईटी रूड़की सरकारी नौकरी अपडेट। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रूड़की ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के 137 गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किये हैं। संस्थान द्वारा 8 अप्रैल 2021 को जारी दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापनों के अनुसार आवेदन के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, iitr.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 11 मई 2021 तक अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

ग्रुप ए पदों के लिए भर्ती अधिसूचना यहां देखें

ग्रुप बी और सी पदों के लिए भर्ती अधिसूचना यहां देखें

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार आईआईटी रूड़की की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन में जाना होगा। सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज का लिंक कैरियर सेक्शन में दिया गया है और इनके डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गये हैं। उम्मीदवारों को अप्लीकेशन पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन के समय उन्हें 250 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। वहीं, यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करता है तो उसे प्रति पद 250 रुपये का शुल्क भरना होगा। हालांकि, एससी-एसटी उम्मीदवारों, आईआईटी रूड़की के कर्मचारियों, दिव्यांगजन उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गयी है।

पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

ग्रुप ए पद फाइनेंस ऑफिसर – 1 पद जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर – 2 पद हिंदी ऑफिसर – 1 पद असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर – 1 पद सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (एसएस) – 1 पद

ग्रुप बी पद जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट – 1 पद असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर – 1 पद कोच – 6 पद जूनियर सुप्रींटेंडेंट – 31 पद जूनियर सुप्रींटेंडेंट (राजभाषा) – 1 पद

ग्रुप सी पद फार्मासिस्ट – 1 पद जूनियर लैब असिस्टेंट – 52 पद जूनियर असिस्टेंट – 39 पद ड्राइवर ग्रेड 2 – 1 पद

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी