IIT Jodhpur Recruitment 2021: आईआईटी जोधपुर ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित कुल 45 पदों पर निकली भर्तियां, 11 मई तक करें आवेदन

IIT Jodhpur Recruitment 2021भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( Indian Institute of Technology IIT Jodhpur) जोधपुर ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत सीनियर लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:50 PM (IST)
IIT Jodhpur Recruitment 2021: आईआईटी जोधपुर ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित कुल 45 पदों पर निकली भर्तियां, 11 मई तक करें आवेदन
IIT Jodhpur Recruitment 2021:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( Indian Institute of Technology, IIT Jodhpur)

IIT Jodhpur Recruitment 2021:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( Indian Institute of Technology, IIT Jodhpur) जोधपुर ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत सीनियर लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट, (Senior Library Information Assistant) , जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (Junior Assistant) सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आईआईटी जोधपुर इन पदों के कुल 45 पदों पर नियुक्तियां करेगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर https://iitj.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 13 मई, 2021 तक चलेगी। ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने की लास्ट डेट 20 मई है।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन करें आवेदन 

IIT Jodhpur Recruitment 2021: वैकेंसी डिटेल्स 

आईआईटी जोधपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट के कुल 1 पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी। यह भर्ती लाइब्रेरी डिपार्टमेंट होगी।

जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में नियुक्तियां दी जाएगी। वहीं इस विभाग में इस पोस्ट पर कुल 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।

 जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 5 पदों पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पदों पर भर्ती की जाएगी।

IIT Jodhpur Recruitment 2021: एजुकेशन क्वालिफिकेशन

सीनियर लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में पीजी होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित फील्ड में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित फील्ड में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। वहींं इन पदोंंसे जुड़ी ज्ययादा जानकारी जैसे एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सहित अन्य डिटेल्स चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी