IGCAR Recruitment 2021: आवेदन आज से, इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में 337 ग्रुप ए, ग्रुप सी और स्टाइपेंड ट्रेनी की भर्ती

IGCAR Recruitment 2021 इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) ने ग्रुप ए ग्रुप सी और स्टाइपेंड ट्रेनी की कुल 337 रिक्तियों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। केंद्र द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.IGCAR/02/2021) के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 01:48 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:18 AM (IST)
IGCAR Recruitment 2021: आवेदन आज से, इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में 337 ग्रुप ए, ग्रुप सी और स्टाइपेंड ट्रेनी की भर्ती
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होने जा रही है और उम्मीदवार 14 मई तक आवेदन कर पाएंगे।

वभारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। विभाग के अधीन इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) ने ग्रुप ए, ग्रुप सी और स्टाइपेंड ट्रेनी की कुल 337 रिक्तियों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। केंद्र द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.IGCAR/02/2021) के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईजीसीएआर की ऑफिशियल वेबसाइट, igcar.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 15 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रही है और उम्मीदवार 14 मई 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर पाएंगे।

यहां देखें भर्ती अधिसूचना

यहां मिलेगा ऑनलाइन आवेदन लिंक (15 अप्रैल से 14 मई 2021 तक)

ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) की ऑफिशियल वेबसाइट, igcar.gov.in पर विजिट करने के बाद भर्ती सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन के साथ एक्टिव किये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अप्लीकेशन पेज पर पहुंच पाएंगे, मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके और अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन के समय उन्हें 300 रुपये का शुल्क भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा। वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।

इन पदों के लिए होनी है भर्ती साइंटिफिक ऑफिसर – 4 पद टेक्निकल ऑफिसर – 42 पद टेक्निशियन बी (क्रेन ऑपरेटर) – 1 पद स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 – 4 पद अपर डिविजन क्लर्क – 8 पद ड्राइवर – 2 पद सिक्यूरिटी गार्ड- 2 पद वर्क असिस्टेंट – 20 पद कैंटीन अटेंडेंट – 15 पद स्टाइपेंड्री ट्रेनी – 239 पद

chat bot
आपका साथी