IBPS PO Application 2021: बैंकों में 4135 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें मुख्य बातें

IBPS PO Application 2021 आवेदन के साथ-साथ ऑनलाइन अप्लीकेशन में करेक्शन और अप्लीकेशन फीस की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2021 निर्धारित है। इसी अवधि में ही उम्मीदवारों को आवेदन सबमिट करना होगा। IBPS PO 2021 की चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:40 AM (IST)
IBPS PO Application 2021: बैंकों में 4135 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें मुख्य बातें
IBPS PO Application 2021 के लिए की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2021 निर्धारित है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IBPS PO Application 2021: विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों प्रॉबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के 4135 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2021 निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन से लेकर अंतिम चयन सूची जारी करने तक की पूरी प्रक्रिया इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा संचालित की जानी हैं। आईबीपीएस ने इस भर्ती में भाग ले रहे बैंको - बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पीओ/एमटी के के पदों के अधिसूचना मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 को जारी की।

IBPS PO Application 2021 के लिए जानें मुख्य बातें

बैंक पीओ भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को IBPS PO 2021 (CRP PO/MT-XI 2022-23) के लिए आवेदन से पहले भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण प्वाईंट नीचे दिये गये हैं। आवेदन के साथ-साथ ऑनलाइन अप्लीकेशन में करेक्शन और अप्लीकेशन फीस की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2021 निर्धारित है। इसी अवधि में ही उम्मीदवारों को आवेदन सबमिट करना होगा। IBPS PO 2021 की चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। प्रारंभिक परीक्षा 4 से 11 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जानी है और एडमिट कार्ड नवंबर 2021 में जारी होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसका आयोजन जनवरी 2022 में प्रस्तावित है। मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित उम्मीदवार इंटरव्यू में सम्मिलित होंगे, जिसका आयोजन फरवरी/मार्च 2022 में होना है। IBPS द्वारा PO/MT भर्ती 2021 के लिए अंतिम चयन सूची (अलॉटमेंट) अप्रैल 2022 में जारी किया जाना है। IBPS PO Application 2021 वे ही उम्मीदवार सबमिट कर सकते हैं, जिन्होंने 10 नवंबर 2021 तक निर्धारित योग्यता स्नातक डिग्री उत्तीर्ण कर ली है और आयु 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं है। IBPS PO Application 2021 के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। एससी, एसटीए, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 175 रुपये ही है।

chat bot
आपका साथी