IBPS PO 2020: आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों की संख्या बढ़ाई, ibps.in पर पढ़ें अपडेट

IBPS PO 2020इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों की संख्या बढ़ा दी है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 02:35 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 02:58 PM (IST)
IBPS PO 2020: आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों की संख्या बढ़ाई,  ibps.in पर पढ़ें अपडेट
IBPS PO 2020: आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों की संख्या बढ़ाई, ibps.in पर पढ़ें अपडेट

IBPS PO 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने हाल ही में विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अब आईबीपीएस ने कुल पदों की संख्या 1417 कर दिया है, जबकि पहले कुल 1167 पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। लेकिन अब इन पदों की संख्या में इजाफा किया गया है। इस संबंध में आईबीपीएस ने आधिकारिक साइट ibps.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो यह 5 अगस्त 2020 से शुरू हो चुकी है और 26 अगस्त 2020 को समाप्त होगी। प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर सितंबर 2020 तक उपलब्ध होंगे।

पीओ की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2020 को 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इसका मतलब है कि उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1990 या आगे लेकिन 1 अगस्त 2000 तक ही हुआ हो। वहीं बता दें कि आईबीपीएसपरीक्षा देश के कई केंद्रों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की अस्थायी सूची आधिकारिक अधिसूचना पर उपलब्ध है।उम्मीदवार यहां पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़कर अपडेट पा सकते हैं।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

पीओ की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

IBPS PO 2020: वैकेंसी डिटेल्स

बैंक ऑफ बड़ौदा- 0 पोस्ट

बैंक ऑफ इंडिया- 734 पोस्ट

बैंक ऑफ महराष्ट्र- 250 पोस्ट

सेंट्रल बैंक- 0 पोस्ट

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- 0 पोस्ट

इंडियन बैंक- 0 पोस्ट

इंडियन ओवरसीज बैंक- 0 पोस्ट

पंजाब एंड सिंड बैंक- 83 पोस्ट

यूसीओ बैंक- 350 पोस्ट

ये होगी फीस

उम्मीदवार ध्यान दें जो कैंड्डीटे्स इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 850 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 175 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा । इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए कैंड्डीटे्स आईबीपीएस की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी