IBPS Clerk 2020 Exam: रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क जमा का अंतिम दिन आज, बैंकों में 2557 क्लर्क की भर्ती

IBPS Clerk 2020 Exam Registration जिन उम्मीदवारों जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आईबीपीएस क्लर्क 2020 अप्लीकेशन जल्द ही भर लें ताकि उन्हें अंतिम क्षणों में ऑफिशियल वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक के चलते तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े और वे आवेदन से वंचित न रह जाएं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:03 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 10:53 AM (IST)
IBPS Clerk 2020 Exam: रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क जमा का अंतिम दिन आज, बैंकों में 2557 क्लर्क की भर्ती
अंतिम क्षणों में तकनीकी समस्या से बचने के लिए आज ही करें अप्लाई

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IBPS Clerk 2020 Application: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क की सरकारी नौकरी पाने के लिए आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। आईबीपीएस द्वारा 2557 क्लर्क पदों के लिए हाल ही में जारी अधिसूचना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया आज, 23 सितंबर 2020 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में क्लर्क भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे ऐसे उम्मीदवारों जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अपना आईबीपीएस क्लर्क 2020 अप्लीकेशन जल्द ही भर लें, ताकि उन्हें अंतिम क्षणों में ऑफिशियल वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक के चलते तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े और वे आवेदन से वंचित न रह जाएं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर जाकर अप्लीकेशन पेज के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना होगा। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये आईबीपीएस क्लर्क 2020 अप्लाई ऑनलाइन लिंक के जरिए भी आवेदन के पेज पर सीधे पहुंच सकते हैं।

यहां करें आईबीपीएस क्लर्क नोटिफिकेशन 2020 डाउनलोड

आईबीपीएस क्लर्क 2020 ऑनलाइन अप्लीकेशन के लिए लिंक

यह भी पढ़ें- IBPS Clerk 2020 नोटिफिकेशन जारी, ibpsonline.ibps.in पर करें अप्लाई

इन बैंकों में होनी है भर्ती बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ महाराष्ट्र केनरा बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारतीय बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक पंजाब नेशनल बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक यूको बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

आईबीपीएस ने बढ़ायी पदों की संख्या

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा हाल ही में क्लैरिकल कैडर में इस वर्ष की भर्ती प्रक्रिया (CRP Clerk-X 2021-22) के अंतर्गत भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की घोषणा की गयी थी। इसके अनुसार आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा 2020 के जरिए भाग लेने वाले राष्ट्रीय बैंकों में कुल 2557 क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। वहीं, इस माह के आरंभ में अधिसूचना जारी करते समय रिक्तियों की संख्या 1557 रखी गयी थी।

यह भी पढ़ें - IBPS Clerk 2020: 1000 पद बढ़े, आईबीपीएस क्लर्क भर्ती में अब करें 2557 रिक्तियों के लिए आवेदन 23 सितंबर तक

जानें आईबीपीएस क्लर्क योग्यता

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती अधिसूचना 2020 के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं बशर्ते उनकी आयु 1 सितंबर 2020 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक न हो।

chat bot
आपका साथी