HSL Recruitment 2021: हिन्दुस्तान शिपयार्ड में 53 मैनेजर एवं अन्य पदों के लिए कल से करें ऑनलाइन आवेदन

HSL Recruitment 2021 भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन शिपबिल्डिंग एवं शिप यार्ड रिपेयर कार्य करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) ने नियमित और संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विभिन्न पदों की कुल 53 रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 03:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 03:02 PM (IST)
HSL Recruitment 2021:  हिन्दुस्तान शिपयार्ड में 53 मैनेजर एवं अन्य पदों के लिए कल से करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल, 23 जून 2021 से शुरू होनी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HSL Recruitment 2021: सार्वजिनक क्षेत्र की कंपनियों में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन शिपबिल्डिंग एवं शिप यार्ड रिपेयर कार्य करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) ने नियमित और संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विभिन्न पदों की कुल 53 रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कंपनी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, hslvizag.in पर जारी अधिसूचना (सं. HR/ES(O)/0102/01/2021) के अनुसार कंसल्टेंट, मैनेजर और अन्य पदों पर के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एचएसएल की वेबसाइट पर कैरियर में उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल, 23 जून 2021 से शुरू होनी है। एचएसएल भर्ती अधिसूचना 2021 के अनुसार नियमित आधार पर भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवार 20 जुलाई तक आवेदन कर पाएंगे। वहीं, निश्चित अवधि की संविदा भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10 अगस्त तक आवेदन कर लेना होगा और कंसल्टेंट पदों के लिए उम्मीदवार 30 अगस्त 2021 तक आवेदन कर पाएंगे।

यहां देखें एचएसएल भर्ती अधिसूचना 2021

यहां मिलेगा ऑनलाइन आवेदन लिंक

इन पदों के लिए हो रही है भर्ती

नियमित आधार पर भर्ती

जनरल मैनेजर (एचआर) – 1 पद एडिशनल जनरल मैनेजर (एचआर) – 1 पद डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) – 2 पद डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) – 1 पद सीनियर मैनेजर (टेक्निकल) – 4 पद मैनेजर (टेक्निकल) – 7 पद मैनेजर (फाइनेंस) – 1 पद डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस) – 1 पद

निश्चित अवधि संविदा आधार पर भर्ती डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर (इंफ्रास्ट्रक्चर ऑगमेंटेशन) – 1 पद डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर (एसएपी बेसिस कंसल्टेंट विद एचएनए) – 1 पद डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (शिपविलराइट ट्रेड) – 6 पद डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (सबमरीन टेक्निकल) – 14 पद डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (आईएन शिप्स टेक्निकल) – 8 पद

कंसल्टेंट निश्चित अवधि संविदा आधार पर भर्ती सीनियर कंसल्टेंट (टेक्निकल) – मुंबई – 1 पद सीनियर कंसल्टेंट (इंफ्रास्ट्रक्चर ऑगमेंटेशन)– 1 पद सीनियर कंसल्टेंट (ईकेएम प्लानिंग एण्ड सबमरीन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट)– 1 पद कंसल्टेंट (ईकेएम प्लानिंग एण्ड सबमरीन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट)– 1 पद

chat bot
आपका साथी