लेबर वेलफेयर ऑफिसर पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन, 22 दिसंबर तक करें ऑनलाइन अप्लाई

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वीरवार 25 नवंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. 60/11-202) के अनुसार लेबर वेलफेयर ऑफिसर के कुल 12 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। इनमें से 8 पद अनारक्षित हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 04:05 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:29 PM (IST)
लेबर वेलफेयर ऑफिसर पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन, 22 दिसंबर तक करें ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क भी भरना होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी। श्रम एवं रोजगार विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार में लेबर वेलफेयर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) ने भर्ती विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा वीरवार, 25 नवंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.: 60/11-202) के अनुसार लेबर वेलफेयर ऑफिसर के कुल 12 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। इनमें से 8 पद अनारक्षित हैं, जबकि शेष राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए हैं। इन पदों पर राज्य सरकार के पे-स्केल 10,300 से 34,800 रुपये के साथ ग्रेड पे 5000 रुपये के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hppsc.hp.gov.in पर एक्टिव किये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो गयी है और उम्मीदवार 22 दिसंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा। हालांकि, हिमाचल प्रदेश के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये ही है, जबकि दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क जमा नहीं करना है।

इस लिंक से देखें भर्ती अधिसूचना

इस लिंक से करें आवेदन

जानें योग्यता

हिमाचल प्रदेश लेबर वेलफेयर ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए और एचआर या फाइनेंस में एमबीए या समाजशास्त्र में एमए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है, अधिक जानकारी और भर्ती से सम्बन्धित अन्य विवरणों के लिए हिमाचल प्रदेश लेबर वेलफेयर ऑफिसर भर्ती 2021 अधिसूचना देखें।

chat bot
आपका साथी