Sarkari Naukri: यहां निकली 10459 पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, जाने स्टेप

Gujarat Police Constable Recruitment 2021 गुजरात पुलिस में लोकरक्षक रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आर्म्ड पुलिस अनआर्म्ड पुलिस और एसआरपीएफ में 10459 लोकरक्षक और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:55 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:28 PM (IST)
Sarkari Naukri: यहां निकली 10459 पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, जाने स्टेप
आवेदन की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2021 निर्धारित की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Gujarat Police Constable Recruitment 2021: पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। गुजरात पुलिस में 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। गुजरात पुलिस में लोकरक्षक रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा 10459 लोकरक्षक और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन (सं. LRB/202122/2) के अनुसार आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल – लोकरक्षक के 797 पदों, अनआर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल – लोकरक्षक के 5212 पदों और एसआरपीएफ कॉन्स्टेबल के 4450 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

इन स्टेप में करें ऑनलाइन आवेदन

गुजरात पुलिस लोकरक्षक कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को गुजरात सरकार के भर्ती पोर्टल, ojas.gujarat.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2021 निर्धारित की गयी है। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 100 रुपये का भुगतान आनलाइन माध्यमों से करना होगा।

इस लिंक से देखें गुजरात पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 विज्ञापन

इस लिंक से करें आवेदन

गुजरात पुलिस लोकरक्षक कॉन्स्टेबल भर्ती योग्यता

गुजरात पुलिस में लोकरक्षक और कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सीनियर सेकेंड्री (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 34 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

गुजरात पुलिस में 1382 SI पदों के लिए पहले से ही चल रही है आवेदन प्रक्रिया

दूसरी तरफ, गुजरात पुलिस में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई), आर्म्ड सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) और इंटेलीजेंस ऑफिसर के कुल 1382 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले से ही, 5 अक्टूबर 2021 से चल रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गयी है। इच्छुक उम्मीदवार गुजरात राज्य के सरकारी भर्ती पोर्टल, ojas.gujarat.gov.in उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर इस लिंक से पढ़ें।

chat bot
आपका साथी